जम्मू कश्मीर की टीम ने जीती नार्थ जोन दिव्यांग T-20 क्रिकेट चैंपियनशिप
punjabkesari.in Wednesday, Nov 19, 2025 - 05:19 PM (IST)
जालंधर (अनिल पाहवा) : डिफरैंटली एबेल्ड क्रिकेट कौंसिल आफ पंजाब की ओर से पी.ए.पी. में आयोजित किए गए नार्थ जोन दिव्यांग टी 20 क्रिकेट टूर्नामैंट आज संपन्न हो गया। टूर्नामैंट में जम्मू कश्मीर ने चैंपियनशिप जीतने में सफलता हासिल की। आज दिन भर में टूर्नामैंट के दूसरे दिन तीन मैच खेले गए। सुबह पहला मैच पंजाब तथा दिल्ली की क्रिकेट टीमों के बीच में तथा दूसरा मैच हिमाचल प्रदेश तथा जम्मू कश्मीर की टीमों के बीच में खेला गया। इसके बाद फाइनल मुकाबला हरियाणा तथा जम्मू कश्मीर की टीम के बीच में हुआ, जिसमें जम्मू कश्मीर की टीम विजयी रही। विजेता टीम को 51000 का पुरस्कार दिया गया, जबकि रनरअप को 21000 का नकद पुरस्कार दिया गया। मैन आफ सिरीज तथा मैन आफ मैच के भी पुरस्कार वितरित किए गए। आज दूसरे दिन इस आयोजन के दौरान पंजाब केसरी के निदेशक श्री अभिजय चोपड़ा मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थित हुए तथा उन्होंने किए जा रहे इस आयोजन के लिए कौंसिल को बधाई दी। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह के आयोजन से जहां खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ता है, वहीं युवाओं में खेल भावना पैदा होती है, जोकि आज के समय में बेहद जरूरी है। इस अवसर पर बिशप जोस सबिस्टियन, नवजीवन चैरीटेबल सोसाइटी से फादर बीनू जोसफ, फादर थामस कौलैंचरी, फादर सुबिन, फादर रिनीश जोसफ, जसबीर सिंह बिट्टू, सुखमिंद्र सिंह, दविंद्र बत्तरा, रविंद्र धीर, उपिंद्र कौर, रमेश चंद्र साहनी, साहिल शर्मा, रवि कांत चौहान तथा अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे। आयोजन के अंत में कौंसिल के अध्यक्ष अरुण अरोड़ा तथा महासचिव आलोक नागपाल ने सभी का आभार जताया।
नवजीवन चैरीटेबल सोसाइटी की रही विशेष भूमिका
इस आयोजन में नवजीवन चैरीटेबल सोसाइटी का विशेष सहयोग रहा। सोसाइटी की तरफ से इस आयोजन में खिलाड़ियों को भोजन तथा अन्य रहने सहने का प्रबंध किया गया था। नवजीवन चैरीटेबल सोसाइटी के फादर बीनू जोसफ ने बताया कि इस तरह के आयोजन में भाग लेने का एक ही मनोरथ है कि खेलों को प्रमोट किया जा सके। खेल मैदान में जीत की भावना के साथ युवा उतरते हैं, और यह जीत का जज्बा उन्हें जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने कहा कि सोसाइटी की तरफ से आने वाले समय में भी इस तरह के और आयोजन किए जाते रहेंगे।


