जंजुआ बने पंजाब के मुख्य सचिव, 4 और सीनियर अधिकारी बदले

punjabkesari.in Wednesday, Jul 06, 2022 - 09:54 AM (IST)

चंडीगढ़ (रमनजीत): पंजाब सरकार ने एक आदेश जारी करके पंजाब के मुख्य सचिव समेत 5 सीनियर अधिकारियों के विभागों में बदलाव किया है। अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से अपने नए पदभार संभालने को कहा गया है।

मुख्यमंत्री के साथ मीडिया रिलेशंस के डायरैक्टर के तौर पर सीनियर पत्रकार बलतेज पन्नू को तैनात किया गया है। विजय कुमार जंजुआ को मुख्य सचिव पंजाब व अतिरिक्त तौर पर पिं्रसीपल सैक्रेटरी परसोनल व विजीलैंस तैनात किया गया है। अनिरुद्ध तिवारी को डायरैक्टर जनरल मगसीपा चंडीगढ़, के.ए.पी. सिन्हा को अतिरिक्त मुख्य सचिव फूड प्रोसैसिंग, अतिरिक्त तौर पर एडिशनल चीफ सैक्रेटरी जेल व चुनाव, अजोय शर्मा को सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, अतिरिक्त तौर पर सचिव वित्त, वित्त कमिश्नर टैक्सेशन तथा कुमार राहुल को सचिव इम्पलॉयमैंट जैनरेशन एंड ट्रेनिंग, अतिरिक्त तौर पर सचिव आम राज प्रबंध व समन्वय तैनात किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News