Punjab : SKM का बड़ा ऐलान, 4 जनवरी को करने जा रहा ....

punjabkesari.in Friday, Jan 03, 2025 - 05:33 PM (IST)

पंजाब डैस्क : संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा 4 जनवरी को खन्नौरी बार्डर पर महापंचायत बुलाई गई है, जिसमें संघर्ष को लेकर अगली रणनीति तय की जाएगी। यह महापंचायत कल यानी शनिवार को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक होगी, जिसके लिए सभी किसानों को खन्नौरी बार्डर पहुंचने की अपील गई है। 

किसान नेताओं का कहना है कि इसके बाद 9 जनवरी को मोगा में भी महापंचायत होगी और इन महापंचायतों को बुलाने का मुख्य उद्देश्य जो ड्राफ्ट केंद्र सरकार ने भेजा है, उसे रद्द करवाना है। महापंचायत के दौरान किसान नेता दलजीत सिंह डल्लेवाल, जोकि पिछले 40 दिनों से मरणव्रत पर बैठे हैं, किसानों को संबोधित करेंगे। बताया जा रहा है कि किसानों ने राष्ट्रपति से मुलाकात का समय मांगा गया है, लेकिन खबर है कि फिलहाल अभी राष्ट्रपति से मुलाकात का समय नहीं मिला है। वहीं कल खन्नोरी बार्डर के साथ -साथ हरियाणा के टोहाना में भी महापंचायत बुलाई गई है, जिसके चलते कुछ किसान दुविधा में हैं कि आखिर में कौन सी महापंचायत में भाग लें। वहीं खबर मिल रही है कि इस महापंचायत में कई नेताओं की मौजूदगी भी देखने को मिल सकती हैं, लेकिन बताया जा रहा है कि स्टेज पर किसी भी सियासी लीडर को नहीं आने दिया जाएगा। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News