जालंधर पुलिस ने चोर के गिरोह का किया पर्दाफाश, 4 आरोपी काबू
punjabkesari.in Sunday, Jan 12, 2025 - 04:24 PM (IST)
जालंधर : पुलिस आयुक्त श्री स्वप्न शर्मा के नेतृत्व में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने विभिन्न घटनाओं में शामिल चार अपराधियों को गिरफ्तार करके चोरों/लुटेरों के एक गिरोह का पर्दाफाश किया है पुलिस आयुक्त ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि शहर में चोरों/लुटेरों का एक गिरोह सक्रिय है। उन्होंने बताया कि बल की एक टीम को लेदर कॉम्प्लेक्स के पास तैनात किया गया था, जहां उन्होंने चार लोगों को पकड़ा जो कथित तौर पर आसपास के इलाके में चोरी के मोबाइल फोन बेचने की कोशिश कर रहे थे।
स्वप्न शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार युवकों की पहचान रणजीत सिंह उर्फ सोनू भलवान पुत्र नानक सिंह निवासी राज नगर, जालंधर, दीपल उर्फ दीपू पुत्र उदय राज निवासी शिव नगर, जालंधर, नवीन उर्फ गेंदू पुत्र स्व. वरिंदर सिंह, निवासी संगत नगर, जालंधर और परमजीत सिंह उर्फ लक्की, पुत्र गुरमेल सिंह, पुलिस स्टेशन संगत नगर, जालंधर।
पुलिस आयुक्त ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी के नौ मोबाइल फोन, दो लैपटॉप और दो खंजर बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि दिनांक 08.01.2025 को बस्ती बावा खेल पुलिस स्टेशन, जालंधर में भारतीय दंड संहिता की धारा 303(2), 304(2) तथा 317(2) के अन्तर्गत मामला दर्ज किया गया था। एफआईआर संख्या 06 दर्ज की गई। श्री स्वप्न शर्मा ने कहा कि मामले की आगे जांच की जा रही है तथा विस्तृत जानकारी बाद में दी जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here