Pak जेल से रिहा होकर लौटे जसपाल ने बताई आप-बीती,मिलिट्री जेल में किया गया थर्ड ड्रिग्री टार्चर

punjabkesari.in Tuesday, Feb 11, 2020 - 12:26 PM (IST)

अमृतसर(नीरज): कैदियों की अदला- बदली को लेकर भारत व पाकिस्तान के बीच हुए समझौते के तहत सोमवार को पाकिस्तान की सरकार ने सिविल कैदी जसपाल सिंह निवासी जम्मू-कश्मीर को 5 साल बाद रिहा कर दिया है जिसको अटारी बार्डर पर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट जकसीर सिंह की तरफ से रिसीव किया गया। जसपाल जम्मू-कश्मीर बार्डर के जरिए गलती से पाकिस्तान चला गया था जहां उसको पाकिस्तानी सेना की तरफ से जासूसी का आरोप लगाते हुए गिरफ्तार कर लिया गया था। 
  
मिलिट्री जेल में जसपाल को दी गई थी थर्ड डिग्री 

पाकिस्तान की मिल्ट्री जेल में जसपाल सिंह को थर्ड डिग्री दी गई और अमानवीय अत्याचार किए गए जिससे जसपाल की मानसिक हालत भी थोड़ी ठीक नहीं है। उसका कहना है कि दोनों देशों की सरकारों को उन कैदियों की रिहाई कर देनी चाहिए जो अपनी सजा पूरी कर चुके हैं लेकिन पाकिस्तान की सरकार भारतीय कैदियों पर अत्याचार करती है विशेष रूप से हिन्दू कैदियों को टारगेट किया जाता है जो अंतर्राष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News