जत्थेदार का सख्त बयान, हजूर साहिब से लौटे श्रद्धालुओं को दोषी कहने वालों पर हो कार्रवाई

punjabkesari.in Sunday, May 03, 2020 - 12:28 PM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब: 40 मुक्तों के शहीदी दिवस संबंधी श्री आखंड पाठ साहिब के भोग के बाद गुरुद्वारा शहीद गंज साहिब में कौम को संबोधन करते हुए जत्थेदार श्री अकाल तख़्त साहिब ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा कि आज के समय में हजूर साहिब से आ रहे श्रद्धालु कोरोना पॉजीटिव आ रहे हैं, वह पीड़ित हैं दोषी नहीं। उन्होंने कहा कि जो कुछ लोग इन्हें दोषी कह रहे हैं, उनके विरुद्ध कार्रवाई होनी चाहिए। 

जत्थेदार श्री अकाल तख़्त साहिब ने कहा कि हमें लापरवाह नहीं होना चाहिए बल्कि डटकर इसका मुकाबला करना चाहिए। उन्होंने कहा कि संगत के लिए हर तरह की सेवाओं के लिए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी तैयार है। उन्होंने कहा कि हमें एकजुट होकर पीड़ित लोगों को मानसिक और शारीरिक तौर पर तंदरुस्त करने के लिए यत्न करने चाहिएं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News