बेअदबी की घटनाओं को लेकर जत्थेदार हरप्रीत सिंह ने सरकार पर लगाए ये आरोप

punjabkesari.in Monday, Jan 24, 2022 - 11:24 PM (IST)

अमृतसर (गुरिन्दर सागर): पंजाब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी की घटनाएं लगातार बढ़तीं जा रही हैं। इस दरमियान श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि यह बेअदबियां कौन करवा रहा है और इनके पीछे कौन साजिशकर्त्ता है, यह जानने में सरकार पूरी तरह से असफल रही है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार की एजैंसियां बुरी तरह फेल हो गई हैं। उन्होंने कहा कि जो भी आरोपी मौके पर पकड़ा जाता है, उसे प्रशासन की तरफ से पागल करार दे दिया जाता है। भारत सरकार और पंजाब सरकार का तंत्र बुरी तरह फेल हुआ है। उन्होंने कहा कि अगर बड़े -बड़े घपलों का पर्दाफाश हो जाता है तो सिखों के मामले में आरोपियों को एजैंसियां क्यों नहीं पकड़ रही। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही चिंता का विषय है। इस तरह लग रहा है, जैसे जानबूझ कर सिख मन को ठेस पहुंचाने के लिए यह सब किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि सिखों को धार्मिक, सामाजिक और आर्थिक तौर पर खत्म करने के लिए इस तरह की घनौनी हरकतें की जा रही हैं। हम भारत सरकार को यही कहना चाहते हैं कि अपनी सभी एजेंसियां और सारी ताकत आरोपियों का सुराग ढूंढने के लिए और खास तौर पर इन आरोपियों के पीछे जो साजिशकर्त्ता अपना घिनौना चेहरा छिपाए बैठे हैं, को सामने लाया जाए। उन्होंने गुरुद्वारा समितियां और सिख संगत से अपील की कि सावधानी बरतें और सी.सी.टी.वी. कैमरे लगवाए जाएं, जिससे कोई भी श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के मान-सम्मान को ठेस पहुंचाने की कोई कोशिश न कर सके। जिक्रयोग्य है कि बीते दिन अजनाला के एक गांव में भी बेअदबी की मन्दभागी घटना घटी थी। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News