शहर के बीच सरहिंद नहर पर बने असुरक्षित पुल पर घुसी JCB मशीन, नियमों की उड़ी धज्जियां

punjabkesari.in Tuesday, Jun 06, 2023 - 10:44 AM (IST)

रूपनगर : नगर कौंसिल के समीप सरहिंद नहर पर बने पुल जिसे असुरक्षित घोषित करने के बाद दोपहिया वाहनों को छोडकर सभी वाहनों के लिए बंद कर दिया गया है पर आज लगभग 8 टन वजनी जे.सी.बी. मशीन पुल पर घुस जाने से लोग जहां हैरान हुए वहीं उन्होंने पुल से वाहनों के गुजरने पर पाबंदी लगाए जाने को लेकर रोष भी प्रकट किया।

जानकारी अनुसार सरहिंद नहर के उक्त पुल पर दशकों पूर्व डाली गई पेयजल की पाइपें जो गल सड़ गई थीं उन्हें नगर कौंसिल द्वारा एक नीलामी में बेच दिया गया था तथा पुल की सेफ्टीवाल के नीचे डाली गई उक्त पेयजल की पाइपों को निकालने के लिए संबंधित ठेकेदार द्वारा जे.सी.बी. मशीन मंगवाई गई, जिसे पुल में वाहनों के गुजरने पर लगाई गई पाबंदी को लेकर पुल के दोनों तरफ लगाए गए पुल के एंगलों को तोड़ दिया गया और जे.सी.बी. मशीन के अतिरिक्त भारी ट्रक भी पुल के अंदर ले जाए गए, ताकि पाइपें ट्रकों में लोड़ की जा सकें।

सूत्रों अनुसार उक्त पाइपों को पुल से हटाने के लिए जे.सी.बी. मशीन को बिना किसी संबंधित विभाग की मंजूरी के पुल पर ले जाया गया। पता चला है कि उक्त घटना की जानकारी मिलते ही हैडवर्कस विभाग के कुछ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे, जिन्होंने 8 टन वजनी जे.सी.बी. मशीन असुरक्षित पुल पर ले जाने की सूचना अपने उच्चाधिकारियों को दी, लेकिन दूसरी तरफ ठेकेदार द्वारा जे.सी.बी. मशीन की सहायता से पाइपों को हटाने का कार्य जारी रहा।

PunjabKesari

गौरतलब है कि उक्त पुल जिसे वर्ष 1882 में अंग्रेजों के जमाने में बनाया गया था और उसकी अवधि सीमा 100 वर्ष निर्धारित की गई थी और अवधि सीमा पार करने के बाद उक्त पुल को संबंधित विभाग द्वारा असुरक्षित घोषित कर दिया गया था और भारी वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी के लिए पुल के दोनों तरफ लोहे के एंगल लगाए गए थे, लेकिन आज उक्त पाबंदी की खुलेआम धज्जियां उड़ाई गईं।

शहर के लिए एक ही पुल होने के कारण लोगों की लगी भारी भीड़

जानकारी अनुसार शहर में प्रवेश के लिए नेहरू स्टेडियम के पास बने पुराने पुल को तोड़कर चारमार्गीय पुल का निर्माण शुरू किया गया है। जिस कारण उक्त पुल बंद है और शहर में उक्त नगर कौंसिल के समीप बने पुराने पुल पर भी आज पाइपों को हटाने के लिए दोपहिया वाहनों का प्रवेश भी बंद कर दिया गया था जिस कारण रेलवे स्टेशन के समीप एक ही पुल लोगों को आने जाने का रास्ता बचा था।

उक्त पुल पर वाहनों की लगी भीड़ के कारण जहां वाहन चालक घंटों जाम में फंसे रहे वहीं तैनात ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को ट्रैफिक सुचारू करने के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

PunjabKesari

क्या कहते हैं विभाग के जे.ई.

इस संबंध में जब हैडवर्क्स विभाग के जे.ई. परमिंदर सैनी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उक्त असुरक्षित घोषित किए जा चुके पुल पर पाइपों को हटाने के लिए जे.सी.बी. मशीन को ले जाने संबंधी किसी ने भी उनसे मंजूरी नहीं ली, जिसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी गई है।

एक्सियन ने मौके पर पहुंचकर जे.सी.बी. मशीन को निकालवाया बाहर

दूसरी तरफ पता चला है कि लगभग सायं 5:30 बजे उक्त घटना की जानकारी मिलते ही हैडवर्क्स विभाग के एक्सियन सचिन मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुल पर घुसी जे.सी.बी. मशीन को तुरंत बाहर निकलवाया और संबंधित ठेकेदार को निर्देश दिए कि वह मैनुयल तौर पर पाइपों को बाहर निकालें।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News