पंजाब में सरेआम युवक ने Jeweler पर तानी पिस्तौल, फैली सनसनी
punjabkesari.in Saturday, Oct 18, 2025 - 12:18 PM (IST)

अमृतसर : अमृतसर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि शिवाला फाटक क्षेत्र में गत रात एक ज्वेलरी की दुकान पर बैठे व्यापारी पर एक युवक ने पिस्तौल तान दी। आरोपी ने ज्वेलर के सिर पर बंदूक रखकर धमकाया और गाली-गलौच की। यह पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है।
पीड़ित ज्वेलर विनय के अनुसार उसका एक लड़की से पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था। लड़की पैसे लौटाने के लिए दुकान पर आने वाली थी, लेकिन इससे पहले ही उसका भाई वहां पहुंच गया। युवक ने दुकान में घुसते ही बिना किसी बातचीत के गाली-गलौज शुरू कर दी और अचानक पिस्तौल निकालकर विनय के माथे पर तान दी। इसके बाद आरोपी दुकान से बाहर गया और लगातार अपशब्द बोलता रहा। घटना से डरे ज्वेलर ने तुरंत दुकान बंद कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here