लुधियाना गोलीकांड पर बोले ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर, सामने आया यह बयान
punjabkesari.in Monday, May 08, 2023 - 09:45 PM (IST)

लुधियाना : लुधियाना में गैंगस्टर सुक्खा बड़ेवालिया की मौत के बाद ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर का बयान सामने आया है। ज्वाइंट कमिश्नर का कहना है कि आपसी टकराव के चलते उक्त फायरिंग की घटना हुई है, जिस दौरान गैंगस्टर सुक्खा बड़ेवालिया की मौत हो गई है। सुक्खा बड़ेवालिया को 4 गोलियां लगी तथा मौके पर ही उसकी मौत हो गई , जबकि उसका एक अन्य साथी रोहित बुरी तरह से घायल हुआ है, जिसे कि लुधियाना के एक अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। वहीं सुक्खा की मौत के बाद इलाके में दहशत का माहौल पाया जा रहा है तथा परिवार में मातम छा गया है।
बता दें कि आज लुधियाना में गैंगस्टर सुक्खा बाड़ेवालिया की सरेआम गोलियां मांर कर हत्या कर दी गई। घटना दोपहर करीब 3 बजे की है। जब वे रोहित के घर बैठे थे तो आपसी बातचीत के दौरान टकराव पैदा हो गया तथा गोलियां चल गईं। जिस दौरान दौरान सुक्खा की मौत हो गई तथा उसका एक अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।