भगवंत मान के खिलाफ काली पट्टियां बांधकर पत्रकारों ने किया प्रदर्शन

punjabkesari.in Wednesday, Dec 25, 2019 - 08:40 PM (IST)

बठिंडा (सुखविन्द्र): संगरूर से आम आदमी पार्टी के एम.पी. भगवंत मान द्वारा चंडीगढ़ के एक पत्रकार से किया गया दुर्व्यवहार के रोष में आज बठिंडा के पत्रकारों द्वारा रोष प्रदर्शन किया गया।

जानकारी के अनुसार यह कोई नई बात नहीं कि मान द्वारा किसी पत्रकार से दुर्व्यवहार किया गया है। क्योंकि जब मान को पत्रकारों के जवाब देना मुश्किल हो जाता है तो वह अपने असल रूप में आकर यह भूल जाते हैं कि वह लोगों के प्रतिनिधी है और सामने मीडिया कर्मी। पहले भी कई बार हुआ है कि वह मीडिया कर्मियों से उलझकर उनसे हाथापाई होने तक पहुंच जाते है। गत दिन भी इसी तरह हुआ जब एक पत्रकार ने लगातार कई सवाल कर दिए तो मान आपना आप खो बैठे और उक्त को मारने के लिए उठ खड़े हुए। 

जब पत्रकारों से धक्का मुक्की की तो समूह पत्रकारों ने मान का बायकाट कर दिया। मान की इस हरकत को पंजाब के समूह पत्रकारों ने गंभीरता से लिया है। जिसके चलते बठिंडा प्रैस क्लब में पत्रकारों ने काली पट्टियां बांधकर मान खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। इस मौके क्लब द्वारा मान खिलाफ कार्रवाई करने के लिए आम आदमी पार्टी के मुखी अरविंद केजरीवाल को एक पत्र भी भेजा गया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Related News