लुधियाना में कबड्डी खिलाड़ी गोलीकांड, पुलिस व परिवार में छिड़ा नया विवाद

punjabkesari.in Sunday, Nov 02, 2025 - 01:25 PM (IST)

लुधियाना : जगराओं क्षेत्र में 25 वर्षीय कबड्डी खिलाड़ी तेजपाल सिंह की गोली मारकर हत्या ने गांव और खेल समुदाय में हड़कंप मचा दिया है। पुलिस का कहना है कि यह हत्या पुराने विवाद का नतीजा है, पुरानी रंजिश के चलते आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। हत्या के मामले के दौरान एक वायरल पोस्ट ने मामले को और गंभीर बना दिया जिसमें ‘जस्सू कुम’ नामक एक व्यक्ति हत्या की जिम्मेदारी लेने का दावा कर रहा था लेकिन जगराओं के डी.एस.पी जसविंदर सिंह ढींडसा ने स्पष्ट किया कि यह पोस्ट एक फर्जी आई.डी. के ज़रिए बनाई गई थी लेकिन परिवार इसे पूरी तरह खारिज कर रहा है।

31 अक्टूबर को तेजपाल अपने दोस्तों के साथ गांव में था, तभी अचानक कुछ अज्ञात हमलावरों ने उस पर फायरिंग कर दी। घटना SSP ऑफिस से केवल 250 मीटर दूर हुई। परिवार का कहना है कि तेजपाल का स्वभाव शांत था और किसी के साथ दुश्मनी नहीं रखता था। मौसेरे भाई अनमोल सिंह ने जोर देकर कहा कि तेजपाल कभी किसी से नहीं लड़ा और उसे रंजिश की बात से जोड़ना गलत है। गांव के सरपंच सुखदेव सिंह भी मानते हैं कि तेजपाल किसी अपराध या गैंगस्टर लिंक से दूर था।

kabddi player

पुलिस ने हत्या को पुरानी रंजिश से जोड़कर जांच शुरू की है जिसने  पुलिस और परिवार में छिड़ा नया विवाद छिड़ गया है। वहीं बता दें कि तेजपाल गोलीकांड को अंजाम देने वाले आरोपी हनी और काला की पहचान हुई है, और पांच टीमें उनकी गिरफ्तारी के लिए काम कर रही हैं। सोशल मीडिया पर जो पोस्ट वायरल हुई थी, पुलिस के अनुसार वह जांच को भटकाने के लिए किया गया।

परिवार ने साफ कर दिया है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के बिना तेजपाल का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा। DSP ने पोस्टमॉर्टम करवा कर संस्कार करने की सलाह दी, लेकिन परिवार ने उसे टाल दिया। तेजपाल सिर्फ गांव का ही नहीं, बल्कि खेल समुदाय का भी प्रिय खिलाड़ी था। उसकी हत्या ने स्थानीय खिलाड़ियों और निवासियों में चिंता और गुस्सा बढ़ा दिया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News