कबड्डी खिलाड़ी तेजपाल की पोस्टमार्टम Report में सनसनीखेज खुलासा, पढ़ें...
punjabkesari.in Wednesday, Nov 05, 2025 - 12:18 PM (IST)
पंजाब डेस्क: कबड्डी खिलाड़ी तेजपाल की मौत के बाद मेडिकल बोर्ड द्वारा तैयार पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गई है। रिपोर्ट में सामने आया है कि तेजपाल को बेहद नजदीक से गोली मारी गई थी। डॉक्टरों के अनुसार छाती के बिल्कुल सेंटर में गोली दागी गई और गोली नीचे से होते हुए किडनी के पास से होते हुए बाहर निकल गई।
डॉक्टरों ने बताया कि फायर इतना क्लोज रेंज से हुआ कि ऐसा प्रतीत होता है कि हमलावर ने पिस्तौल की नोक तेजपाल के सीने से सटाकर ही ट्रिगर दबाया। मेडिकल टीम ने कहा है कि गोली .30 एमएम बोर की थी। गोली शरीर से बाहर निकलने के बाद वाहन के पीछे वाली लाइट में जाकर धंस गई।
कबड्डी खिलाड़ी तेजपाल के पोस्टमार्टम से पहले डॉक्टरों ने छाती का एक्स-रे कराकर बुलेट ट्रैक और ट्राजेक्टरी की पुष्टि की। एक्स-रे के बाद ही शव परीक्षण शुरू किया गया। मेडिकल बोर्ड ने साफ संकेत दिए हैं कि यह कोई रैंडम फायरिंग नहीं बल्कि टारगेटेड शूट था। शरीर पर घाव की एंगल व स्किन बर्निंग पैटर्न इसका बड़ा संकेत है।
आपको बता दें कि, 31 अक्टूबर को तेजपाल अपने दोस्तों के साथ गांव में था, तभी अचानक कुछ अज्ञात हमलावरों ने उस पर फायरिंग कर दी। लुधियाना देहाती पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनसे घटना के दौरान इस्तेमाल की गई देसी पिस्तौल प्वाइंट 30 बोर समेत 2 जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। एस.एस.पी गुप्ता ने बताया कि हत्या का कारण पुरानी रंजिश थी और मृतक तथा आरोपी के परिवार के बीच छेड़छाड़ का मामला था जो मृतक के साथ नहीं बल्कि उसके दोस्त के साथ था और उसके दोस्त ने आरोपियों के परिवार की महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की थी जिसका बदला लेने के लिए उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया। आरोपियों ने माना है कि वे वारदात में इस्तेमाल देसी कट्टा कोटा (राजस्थान) से लाए थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

