"बीबी हाले वी सोच के बोल..." Kangana Ranaut पर भड़का अब ये Punjabi Singer

punjabkesari.in Friday, Jun 07, 2024 - 12:07 PM (IST)

चंडीगढ़: शहीद भगत सिंह इंटरनैशनल एयरपोर्ट चंडीगढ़ पर मंडी से भाजपा सांसद कंगना रनौत को सी.आई.एस.एफ. की महिला कांस्टेबल ने चैंकिंग के दौरान थप्पड़ मार दिया। वहीं इस मामले में पंजाबी कलाकारों द्वारा महिला कांस्टेबल कुलविंदर कौर की तारीफ की जा रही है।

PunjabKesari

पंजाबी गायक जसबीर जस्सी द्वारा कंगना के दिए बयान पर टिप्पणी की गई है। गायक ने अपने एक्स ट्वीटर पर लिखा है, बीबी थप्पड़ आतंकवाद नहीं है, जिम्मेदारी बड़ी है, अभी भी सोच कर बोल। इसके साथ ही जस्सी ने हाथ जोड़ने वाला इमोजी बनाया है।"

PunjabKesari
क्या है मामला 
बता दें कि जब कंगना दिल्ली के लिए फ्लाइट लेने के लिए चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर थी, तब उनकी सी.आई.एस.एफ की महिला कर्मी से बहंस हो गई थी। बताया जा रहा है कि सी.आई.एस.एफ की महिला कर्मी, जिसका नाम कुलविंदर कौर है, ऐसा इसलिए किया क्योंकि वह कंगना के किसान आंदोलन के पिछले बयान से काफी नाखुश थी। जो वीडियो सामने आया है उसमें सी.आई.एस.एफ. की महिला बोलती हुई नजर आई कि, कंगना ने कहा था कि किसान आंदोलन में महिलाएं 100-100 रुपये के लिए बैठती थीं। उसमें महिला कर्मी की मां भी शामिल थीं। कुलविंदर कौर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे सस्पेंड कर दिया गया है। महिला से सीआईएसएफ के सीनियरों ने पूछताछ भी की है। फिलहाल अभी महिला को गिरफ्तार नहीं किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News