Kapil Sharma के कैफे पर फायरिंग करने वाला मास्टमाइंड गिरफ्तार, चौंकाने वाले खुलासे
punjabkesari.in Friday, Nov 28, 2025 - 04:17 PM (IST)
पंजाब डेस्क : मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा पर फायरिंग मामले से जुड़ी खबर सामने आई है। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक्टर-कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा बेस्ड रेस्टोरेंट 'कैप्स कैफे' में हुई फायरिंग की साजिश में शामिल मुख्य हैंडलर को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार गैंगस्टर की पहचान बंधु मान सिंह शेखों के तौर पर हुई है, जो कनाडा-इंडिया बेस्ड गोल्डी ढिल्लों गैंग का हैंडलर है। पुलिस ने शेखों को 25 नवंबर को लुधियाना से गिरफ्तार किया था।
दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के ज्वाइंट कमिश्नर सुरेंद्र कुमार ने कहा कि शेखों ने कैप्स कैफे फायरिंग की घटना के लिए लॉजिस्टिक सपोर्ट और गाड़ियां दी थीं। पुलिस के मुताबिक, कैफे पर हमला करने वाले शूटरों ने जिस गाड़ी का इस्तेमाल किया था, वह कथित तौर पर उसी की थी। शेखों ने माना है कि वह फायरिंग की घटना में शामिल था और उसने लॉजिस्टिक सपोर्ट दिया था।
DCP क्राइम ब्रांच संजीव कुमार यादव ने कहा कि हमने बंधु मान सिंह शेखों को 25 तारीख को लुधियाना से गिरफ्तार किया था। उसका नाम हथियार सप्लाई के एक पुराने केस में सामने आया था। उसे गिरफ्तार करने के बाद हमें पता चला कि वह कनाडा का गैंगस्टर है जो हाल ही में अगस्त में कनाडा से भारत लौटा था और वहां कई फायरिंग की घटनाओं और जबरन वसूली के मामलों में शामिल है। शेखोन को कनाडा पुलिस भी ढूंढ रही है, जिससे बचने के लिए वह भारत आया था। आरोपी सबसे पहले 2019 में एम्प्लॉयमेंट वीजा पर कनाडा गया था और वहां कई जगहों पर काम किया। जब वह वहां किसी दूसरे क्राइम के सिलसिले में जेल गया, तो वह चरमपंथियों के संपर्क में आया और फिर उनके साथ काम करने लगा। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, वह कई फायरिंग की घटनाओं और जबरन वसूली के मामलों में शामिल रहा है।
शेखों की गिरफ्तारी के दौरान, दिल्ली पुलिस ने उसके पास से एक चीनी पिस्तौल और कारतूस बरामद किए। पुलिस का आरोप है कि आरोपी उन हथियारों और गाड़ियों का मुख्य सप्लायर है जिनका इस्तेमाल कपिल शर्मा के कैफे पर हमलों के लिए किया गया था। भारत लौटने के बाद, वह कथित तौर पर गोल्डी ढिल्लों के गैंग नेटवर्क को फिर से बनाने की कोशिश कर रहा था और भारत में भविष्य की फायरिंग की घटनाओं के लिए एडवांस्ड हथियार इकट्ठा करने की योजना बना रहा था। पुलिस ने इंटरनेशनल गैंग लिंक, हथियारों की सप्लाई, फंडिंग और टारगेट लिस्ट की जांच तेज कर दी है। गौरतलब है कि अक्टूबर में भी कनाडा के सरे में 85 एवेन्यू और 120 स्ट्रीट पर मौजूद कैप्स कैफे में फायरिंग की खबरें आई थीं, जो कैफे में फायरिंग की तीसरी घटना थी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

