'Kaps Cafe' पर फायरिंग मामले को लेकर Kapil Sharma ने शेयर की Post, जानें क्या बोले

punjabkesari.in Monday, Aug 04, 2025 - 05:59 PM (IST)

पंजाब डेस्क : मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा के सरे शहर में स्थित 'Kaps Cafe' पर हमले मामले से जुड़ी खबर सामने आई है। कपिल शर्मी ने इस फायरिंग की घटना पर पहली बार प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि वे और उनका परिवार डरे नहीं हैं और शांति व सुरक्षा के पक्ष में मजबूती से खड़े रहेंगे। उन्होंने अपना कैफे दोबारा खोल लिया है। वहीं कपिल शर्मा ने सरे की मेयर ब्रेंडा लॉक और स्थानीय पुलिस प्रशासन का धन्यवाद करते हुए लिखा, “हमें समर्थन देने आए सभी अधिकारियों का आभार। हम सब एकजुट होकर हिंसा के खिलाफ खड़े हैं।”

कपिल शर्मा ने कुछ वीडियो व तस्वीरें भी शेयर की है, जिसमें स्थानीय पुलिस अधिकारी उनके कैफे में बैठकर खाने के स्वादले रहे हैं। बता दें कि, हमले के बाद से ही कपिल शर्मा चुप बैठे थे। अब जाकर उन्होंने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कुछ वीडियो और तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर की हैं।

PunjabKesari

आपको ये भी बता दें कि, मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ ने कनाडे में 'Kaps Cafe' खोला। जहां पर कुछ दिन पहले फायरिंग की घटना सामने आई है। हमलावर कार में सवार होकर आए और कैफे की खिड़कियों पर फायरिंग करके मौके से फरार हो गए। गनीमत रही कि इस दौरान कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। आपको बता दें कि, इस हादसे की जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लाड्डी ने ली थी। सूत्रों के मुताबिक, यह हमला कपिल शर्मा के शो में निहंग सिखों पर की गई एक कथित टिप्पणी को लेकर किया गया। लाड्डी और उसके साथियों ने कपिल को माफी मांगने की धमकी भी दी थी। हालांकि, रेस्टोरेंट प्रबंधन और कपिल शर्मा ने साफ किया है कि वे हिंसा के सामने झुकने वाले नहीं हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News