आज से आम लोगों के लिए खुला करतारपुर कॉरिडोर, पूरा साल होंगे दर्शन

punjabkesari.in Sunday, Nov 10, 2019 - 02:07 PM (IST)

डेरा बाबा नानक: सिख कौम की 70 सालों की अरदास बीते दिन तब पूरी हुई, जब करतारपुर कॉरिडोर खोल दिया गया, हालांकि पहले दिन मुख्य राजनीतिज्ञों और कुछ लोगों को ही पहले जत्थे में गुरुद्वारा करतारपुर साहिब के दर्शनों के लिए भेजा गया, लेकिन आज से आम लोगों के लिए बाबे नानक के घर का रास्ता खुल गया। श्रद्धालु अब पूरा साल गुरुद्वारा साहिब के दर्शन कर सकेंगे, लेकिन श्रद्धालुओं को उसी शाम वापिस लौटना पड़ेगा।
PunjabKesari, kartarpur corridor open for common people
कॉरिडोर में नहीं ले जा सकेंगे निजी वाहन
कॉरिडोर के आरंभ में बने चैक प्वाइंट पर श्रद्धालुओं के दस्तावेजों की जांच के बाद उनको ई-रिक्शा द्वारा बी. एस.एफ. के जवानों की सुरक्षा के बीच टर्मिनल तक ले जाया जाएगा। टर्मिनल पर फिर से श्रद्धालुओं के दस्तावेजों की जांच होगी। यहां से कड़ी सुरक्षा के बीच जत्था पैदल और ई-रिक्शा द्वारा जीरो लाईन तक ले जाया जाएगा। जीरो लाईन पर एक बार फिर दस्तावेज चैक किए जाएंगे। इसके बाद श्रद्धालु पाकिस्तान की सरहद में दाखिल होंगे।
PunjabKesari, kartarpur corridor open for common people
करतारपुर साहिब के दर्शनों के लिए ध्यान देने योग्य बातें
श्रद्धालु सुबह 4 बजे श्री करतारपुर साहिब के लिए रवाना होंगे और उसी दिन शाम को वापस आएंगे।
श्रद्धालु अपने साथ 11 हजार रुपए नकद राशि और 7 किलो का थैला ही लेकर जा सकते हैं।
श्रद्धालु अपने साथ मोबाइल फोन या फिर कैमरा नहीं ले जा सकेंगे। उनको वहां फोटो खींचने की इजाजत नहीं होगी।
श्रद्धालुओं के लिए गुरुद्वारा साहिब में लंगर और प्रसाद की व्यवस्था रहेगी।
श्री करतारपुर साहिब के इलावा श्रद्धालु ओर कहीं नहीं घूम सकेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News