करतारपुर कॉरीडोर का काम शुरू
punjabkesari.in Tuesday, Mar 19, 2019 - 08:14 AM (IST)

बटाला(बेरी): करतारपुर साहिब के कॉरीडोर के लिए आज प्रशासन द्वारा कार्य की शुरूआत करवाई गई। इस दौरान कैबिनेट मंत्री सुखजिन्द्र सिंह रंधावा और एस.डी.एम. गुरसिमरन सिंह ढिल्लों भी उपस्थित थे।
रंधावा ने कहा कि वह यह कोशिश करेंगे कि भारत व पंजाब सरकार से किसानों को अधिक से अधिक मुआवजा दिलाया जाए। उन्होंने कहा कि कॉरीडोर के लिए पासपोर्ट की शर्त को खत्म किया जाना चाहिए।
उन्होंने उम्मीद की कि जो अगली बैठक होगी, उसमें पासपोर्ट की शर्त को खत्म कर दिया जाएगा। इस दौरन एस.डी.एम. गुरसिमरन सिंह ढिल्लों ने कहा कि 50 एकड़ में बनने वाले आई.पी.सी. टर्मिनल, सिक्योरिटी चैक पोस्ट और संबंधित कार्यालयों के लिए बनने वाले कॉम्पलैक्स का निर्माण कार्य आज शुरू कर दिया गया है और जल्द ही सड़क का निर्माण कार्य आरम्भ कर दिया जाएगा। इस मौके पर नगर परिषद डेरा बाबा नानक के अध्यक्ष एडवो. परमीत सिंह बेदी, नायब तहसीलदार जनक राज, अनिल कुमार, पार्षद कुलविन्द्र सिंह जुगनू, कानूनगो देस राज, किसान लक्खा सिंह, गुरबख्श सिंह बंूदी, बाऊ नरिन्द्र कुमार शर्मा भी उपस्थित थे।