भाजपा कार्यकर्ताओं ने की आनाकानी,कविता खन्ना ने फाटक से खुद उठाई गंदगी

punjabkesari.in Thursday, Aug 10, 2017 - 11:51 AM (IST)

पठानकोट (शारदा): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाए गए स्वच्छता अभियान तहत जागरूक करने हेतु दिवंगत सांसद विनोद खन्ना की पत्नी एवं भाजपा नेत्री कविता खन्ना ने इस अभियान को हृदय से स्वीकार किया हुआ है।

 इसी अभियान के तहत कविता ने ढांगू रोड स्थित नैरोगेज फाटक के आसपास से खुद गंदगी उठाई जबकि उनके साथ पहुंचे भाजपा कार्यकर्ता थोड़ी आनाकानी करते हुए देखे गए। उन्होंने लगभग एक घंटे के करीब फाटक के आसपास पड़ी हर तरह की गंदगी को उठाया जिसे नगर निगम की ट्रालियों के माध्यम से साफ करके डम्पिंग स्थल पर पहुंचाया गया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News