WWEPC ने Bharat Tex 2026 के लिए कमर कसी, वैश्विक बाजारों में बढ़ाएगा अपनी पहुंच : आर.सी. खन्ना
punjabkesari.in Saturday, Apr 26, 2025 - 09:36 PM (IST)

नई दिल्ली : वूल एंड वूलन्स एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (WWEPC) ने 25 अप्रैल 2025 को अपनी असाधारण आम बैठक (EGM) का सफल आयोजन किया, जिसमें वर्ष 2024–25 के लिए प्रशासन समिति (Committee of Administration) के चुनाव परिणामों की औपचारिक घोषणा की गई। इस आयोजन में उद्योग के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे भारत के ऊन और ऊनी उद्योग के विकास और वैश्विक प्रचार के प्रति उनकी सामूहिक प्रतिबद्धता का पुनः संकल्प हुआ।
WWEPC के चेयरमैन श्री आर.सी. खन्ना ने स्वागत भाषण देते हुए काउंसिल के निर्यात संवर्धन प्रयासों पर प्रकाश डाला। उन्होंने भारत सरकार द्वारा 2024–25 में 820.93 बिलियन अमेरिकी डॉलर के रिकॉर्ड निर्यात लक्ष्य को प्राप्त करने के अद्भुत प्रयासों की सराहना की और इसे भारतीय निर्यातकों के धैर्य व संकल्प का प्रमाण बताया। श्री खन्ना ने यह भी उल्लेख किया कि भले ही ऊनी वस्त्रों के निर्यात में इस अवधि के दौरान थोड़ी गिरावट आई हो, लेकिन यह उद्योग और हितधारकों के लिए एक चेतावनी है कि वे नए उत्साह के साथ आगे बढ़ें और विकास के नए रास्ते तलाशें।
आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए श्री खन्ना ने बताया कि Bharat Tex 2026 का आयोजन 24 से 27 फरवरी 2026 तक किया जाएगा। यह वैश्विक स्तर पर भारत की समृद्ध टेक्सटाइल विरासत, उन्नत विनिर्माण क्षमताओं और प्रतिस्पर्धात्मकता को प्रदर्शित करने के लिए एक विश्वस्तरीय मंच प्रदान करेगा। इस कार्यक्रम में विश्वभर के प्रमुख खरीदारों, उद्योग के दिग्गजों और नीतिनिर्माताओं के भाग लेने की उम्मीद है।
WWEPC की रणनीतिक दिशा पर विस्तार से बताते हुए श्री खन्ना ने कहा कि काउंसिल अब अमेरिका, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, मध्य पूर्व और CIS देशों जैसे प्रमुख अंतरराष्ट्रीय बाजारों पर अपना ध्यान केंद्रित करेगी। भारत के ऊन और ऊनी उत्पादों की वैश्विक बाजार में हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए WWEPC लक्षित पहल कर रहा है, साथ ही नए बाजारों के द्वार भी खोले जाएंगे। उन्होंने यह भी घोषणा की कि सदस्य संवाद सत्र मई 2025 में अमृतसर और जुलाई 2025 में लुधियाना में आयोजित किए जाएंगे, ताकि सीधे सदस्यों से बातचीत कर उनके मुद्दों का समाधान किया जा सके और भविष्य की रणनीतियों का सह-निर्माण किया जा सके।
काउंसिल के इतिहास में एक ऐतिहासिक क्षण उस समय आया जब दीपाली जैन, एम/एस ओनक्राफ्ट, अमृतसर की प्रोप्राइटर, प्रशासन समिति की पहली महिला सदस्य के रूप में निर्वाचित हुईं। उनके साथ-साथ श्री विमल अग्रवाल (निदेशक, अनुज वूलन मिल्स प्रा. लि., मध्य प्रदेश) और श्री राजेश खन्ना (पार्टनर, एम/एस सुरभि एंटरप्राइजेज, नई दिल्ली) भी 2024–25 के लिए समिति में चुने गए।
बैठक में पूर्व चेयरमैन संजीव धीर, डॉ. रमेश खजूरिया (तत्कालीन पूर्व चेयरमैन) और अन्य प्रतिष्ठित समिति सदस्यों की उपस्थिति रही। कार्यवाही की शुरुआत WWEPC के कार्यकारी निदेशक सुरेश ठाकुर के उद्घाटन भाषण से हुई, इसके बाद संजय चावला (रिटर्निंग ऑफिसर एवं अतिरिक्त कार्यकारी निदेशक) ने चुनाव परिणामों की औपचारिक प्रस्तुति दी।
सत्र का समापन WWEPC के नव निर्वाचित उपाध्यक्ष हरमीत सिंह भल्ला के हार्दिक धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। श्री भल्ला ने सभी सदस्यों की सक्रिय भागीदारी और अपार समर्थन के लिए गहन आभार व्यक्त किया। उन्होंने पूर्व नेतृत्व को उनके बहुमूल्य योगदान के लिए धन्यवाद दिया और नव निर्वाचित समिति सदस्यों को बधाई दी। उन्होंने बैठक के सफल आयोजन और सदस्यों के हित में WWEPC सचिवालय द्वारा किए गए प्रयासों की भी सराहना की।