विधायिका रुपिन्दर कौर रूबी के विवाह में शामिल होने के लिए केजरीवाल पहुंचे संगरूर

punjabkesari.in Thursday, Oct 11, 2018 - 02:25 PM (IST)

संगरूर(प्रिंस): आम आदमी पार्टी(आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविन्द केजरीवाल और पंजाब मामलों के इंचार्ज मनीष सिसोदिया आप की बठिंडा देहाती से विधायिका के विवाह में शिरकत करने के लिए संगरूर पहुंच चुके हैं। 

PunjabKesari
इस मौके पर उनके साथ संगरूर से सांसद भगवंत मान, विपक्ष के नेता हरपाल चीमा और अमन अरोड़ा भी मौजूद हैं। संगरूर रेलवे स्टेशन पहुंचने पर पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा कि पंजाब के अध्यापकों को पूरी तनख़्वाह दी जानी चाहिए। यदि उन्हें पूरी तनख़्वाह नहीं मिलेगी तो वह अपने बच्चों का पालन-पोषण कैसे करेंगे। 
PunjabKesari
इस दौरान केजरीवाल ने बताया कि वह पराली जलाने के मुद्दे पर बातचीत करने के लिए केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को मिले थे। इस मुलाकात दौरान उन्होंने कहा था कि हम जो किसान पराली जला रहे हैं, उन्हें पराली न जलाने के लिए मुआवज़ा देंगे लेकिन दोनों ने अभी तक कुछ नहीं किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News