पंजाब में RPG हमले पर दिल्ली के CM केजरीवाल ने कही ये बड़ी बात
punjabkesari.in Saturday, Dec 10, 2022 - 01:42 PM (IST)

पंजाब डेस्कः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के तरनतारन के पुलिस थाने पर हुए हमले को लेकर बड़ा बयान दिया है। केजरीवाल ने कहा कि जब से पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार आई है, तब से बड़े स्तर पर गैंगस्टरों को पकड़ा गया है। वहीं केजरीवाल ने इस हमले पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की बात कही है।
बता दें कि इस मामले को लेकर पुलिस ने 7 संदिग्धों को राउंडअप किया है और उनसे बारीकी से पूछताछ की जा रही है। वहीं साइबर सेल द्वारा रात 10 से 12 बजे तक का डाटा जुटाया गया है जिसकी जांच की जा रही है। गत रात करीब 1 बजे अमृतसर-बठिंडा नेशनल हाईवे पर स्थित पुलिस थाना सरहाली पर रॉकेट लांचर से हमला किया गया, जो कि थाने अंदर मौजूद सेवा केंद्र पर जा गिरा। इस दौरान सेवा केंद्र में कोई भी मौजूद नहीं था। हमले के दौरान थाने में ड्यूटी अफसर सहित कुछ अन्य पुलिस कर्मचारी मौजूद थे, जो बाल-बाल बच गए।