भगवंत मान सरकार की तरफ से बिजली दरों को लेकर लिए फैसले पर खैहरा का Tweet, जानें क्या कहा..

punjabkesari.in Friday, Apr 01, 2022 - 09:19 AM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब की भगवंत मान सरकार की तरफ से बिजली दरों बारे लिए गए फैसले संबंधित हल्का भुलत्थ से विधायक सुखपाल खैहरा ने सवाल उठाए हैं। खैहरा ने ट्वीट करते कहा कि हमने उम्मीद की थी कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के गरीब वर्ग के लिए बिजली की 300 यूनिट मुफ़्त करने की जो गारंटी दी थी, उसे मुख्यमंत्री भगवंत मान अपनी पहली कैबिनेट मीटिंग दौरान पूरा करेंगे।
PunjabKesari
खैहरा ने कहा है कि यदि इसको नजर -अंदाज़ किया गया तो अगली कैबिनेट बैठक दौरान इस बारे तय किया जाना चाहिए। खैहरा ने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी की तरफ से पंजाबियों को जो और गारंटियां दीं गई हैं, उन्हें भी वायदे मुताबिक लागू करना चाहिए। बता दें कि पंजाब सरकार ने 1अप्रैल, 2022 से 2023 तक बिजली की पुरानी दरे लागू करने का गुरुवार को फ़ैसला लिया है, जबकि 300 यूनिट मुफ्त देने बारे कोई फ़ैसला अभी नहीं लिया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News