आजादी दिवस के बीच पंजाब के इस जिले में लगे दीवारों पर खालिस्तानी पोस्टर
punjabkesari.in Tuesday, Aug 15, 2023 - 11:55 PM (IST)

गुरदासपुर : पंजाब में एक तरफ जहां 15 अगस्त धूमधाम से मनाया गया है, वहीं दूसरी तरफ कुछ शरारती तत्वों द्वारा गुरदासपुर में खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखे झंडे लगा दिए गए। इन शरारती तत्वों द्वारा राज्य का माहौल खराब करने की कोशिश की गई। दरअसल कुछ शरारती तत्वों ने मानसा रोड पर स्थित अंडर ब्रिज के नीचे शरारती तत्वों ने दीवार पर खालिस्तान जिंदाबाद के पोस्टर लगा दिए। राहगीरों ने सारे मामले की जानकारी बठिंडा पुलिस को दी थी। पुलिस ने पोस्टर उतार दिए हैं और मामले की जांच शुरू कर दी है।