मिड डे मील में अब विद्यार्थियों को परोसी जाएगी खीर

punjabkesari.in Monday, Aug 26, 2019 - 07:59 PM (IST)

अमृतसर- दलजीत शर्मा सरकारी व एडिड स्कूलों के विद्यार्थियों को अब मिड-डे मील में खीर परोसी जाएगी। इस बात का पत्र मिड डे मील सोसायटी पंजाब ने समूह डीईओज ऐलिमेंट्री व सेकेंडरी को पत्र लिख कर जानकारी दी है। पत्र में कहा गया कि सप्ताह में एक दिन मिड डे मील के साथ स्कूली विद्यार्थियों को खीर प्रदान की जाए। सोसायटी ने यह कदम विद्यार्थियों को दूध युक्त पौष्टिक आहार विद्यार्थियों को उपलब्ध करवाने के लिए उठाया है। इससे पहले मिड डे मील में विद्यार्थियों को दाल, रोटी चावल, कड़ी के अलावा सब्जी परोसी जाती थी। 

डीईओ एलिमेंट्री जुगराज सिंह रंधावा ने बताया कि उन्हें विभाग का पत्र मिल गया है। वह संबंधित स्कूलों को विभागीय निर्देशों से अवगत करवाने के लिए मुखियों की बैठक बुलाएंगे। उन्हें बच्चों के मेन्यू में सप्ताह में एक दिन खीर परोसने के निर्देश देंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News