नाबालिग का अपहरण कर मांगी 50 लाख की फिरौती, PUBG में भी पैसे किए थे इन्वेस्ट

punjabkesari.in Friday, Jun 18, 2021 - 12:17 PM (IST)

चंडीगढ़ (सुशील राज): 15 जून को साइक्लिंग करने निकले 15 वर्षीय नाबालिग अंकित का अपहरण कर 50 लाख की फिरौती मांगने के 4 आरोपियों को मनीमाजरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अपहरणकर्ताओं की पहचान किशनगढ़ निवासी पंकज गुप्ता, विशाल गुप्ता, रामदरबार निवासी मुकेश कुमार और रजत के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर अपहरण में इस्तेमाल ट्वॉय पिस्टल बरामद की है। पंकज गुप्ता, मुकेश और विशाल गुप्ता आर.बी.एल. में रिकवरी एजैंट का काम करते हैं। पुलिस ने बताया कि युवक के अपहरण की साजिश किशनगढ़ निवासी पड़ोसी पंकज ने अपने साथियों के साथ रची थी। मनीमाजरा थाना पुलिस ने अंकित के पिता किशनगढ़ निवासी चूड़ामणि की शिकायत पर कार सवार अपहरणकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

मनीमाजरा थाना पुलिस ने पकड़े गए अपहरणकर्ताओं को जिला अदालत में पेश किया।। अदालत ने आरोपियों को 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। वहीं पुलिस मामले में फरार आरोपी बलटाना स्थित सदा शिव एन्क्लेव निवासी अजय की तलाश में लगी हुई है। पुलिस ने बताया कि अंकित के अपहरण के बाद अपहरणकर्ता उसे गाड़ी में पंचकूला, बलटाना और जीरकपुर में घुमाते रहे। जब परिजनों ने पुलिस में शिकायत दी तो अपहरणकर्ता डर गए और उन्होंने अंकित को बलटाना में छोड़ दिया था।

पुलिस ने बताया कि पंकज गुप्ता ने स्कीम में रुपए इन्वैस्ट कर रखे थे। लॉकडाऊन लगने पर उसे घाटा हो गया था। अंकित की बहन की शादी अक्तूबर में होनी थी। अंकित के परिजन हर रोज शॉपिंग कर रहे थे। 

पंकज को पता था कि अंकित के परिजनों के पास लाखों रुपए हैं इसलिए उसने अंकित के अपहरण की साजिश दोस्तों के साथ मिलकर रची थी। एस.एस.पी. ने बताया कि पंकज गुप्ता ऑनलाइन गेम पबजी और फायर फॉक्स में भी रुपए इन्वैस्ट कर चुका था। 

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Recommended News

Related News