जालंधर से अपहृत बच्ची 24 घंटे के दौरान बरामद, पुलिस ने किए अहम खुलासे
punjabkesari.in Thursday, May 04, 2023 - 08:30 PM (IST)

जालंधर (जसप्रीत) : जालंधर के गाजी गुल्ला मोहल्ले में गत दिवस किडनैप हुई 6 महीने की बच्ची के मामले में पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने अपहरण के इस मामले को 24 घंटे के दौरान ही सुलझा लिया है तथा बच्ची को भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने फिलहाल इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ दौरान बताया है कि उनके घर में औलाद नहीं थी, जिस कारण उन्होंने बीते कल बच्ची का अपहरण कर लिया। पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई जारी है। वहीं इस मामले को लेकर पुलिस कमिश्नर जालंधर कुलदीप सिंह चाहल द्वारा प्रैस कांफ्रैंस की गई जिन्होंने बताया कि पुलिस ने 24 घंटे के दौरान बच्ची के अपहरण के मामले को सुलझा लिया गया है तथा 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
बता दें कि पंजाब के जालंधर में बीते कल एक 6 महीने की बच्ची को कुछ किडनैपर झूले से उठा कर ले गए थे, जिसकी सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लग गई थी। हालांकि सी.सी.सी.टी. फुटेज में किडनैपरों के चेहरे साफ दिखाई नहीं दे रहे थे, लेकिन पुलिस ने फिर भी बच्ची को बरामद कर लिया है। सीसीटीवी में दिखाई दे रहा था कि किडनैपर 3 थे और उनमें एक महिला शामिल थी। तीनों स्कूटी पर सवार होकर आए बच्चों के बीच से बच्ची को उठाकर ले गए। लेकिन सी.सी.टी.वी. में किडनैपरों के चेहरे साफ नजर नहीं आ रहे थे। घटना के तुरन्त बाद पुलिस एक्शन में आ गई थी और 24 घंटों के दौरान ही पुलिस ने फिलहाल बच्ची को बरामद कर लिया है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

पटना विश्वविद्यालय के ऐतिहासिक ‘व्हीलर सीनेट हाउस' का नाम बदला, अब ये होगा नया नाम

Vighnaraja Sankashti Chaturthi: आज इन आसान उपायों से करें गणेश जी को प्रसन्न, विघ्न-बाधाएं होंगी दूर

देवरिया में 6 लोगों की हत्या पर सपा ने उठाए सवाल, कहा- सरकार की विफलता से हुई हत्या

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल