B''Day पार्टी पर केक खाना पड़ा बच्चों को महंगा, बिगड़ी हालत

punjabkesari.in Tuesday, Sep 10, 2024 - 10:43 AM (IST)

पटियाला/ सनौर : शहर की एक बेकरी से बासा फूड खाने के कारण दर्जन से ज्यादा बच्चों की गत रात्रि अचानक सेहत बिगड़ गई, जिसके बाद उनको राघोमाजरा चौक में स्थित सहारा अस्पताल में दाखिल करवाया गया। खबर लिखे जाने तक बच्चों की जान खतरे से बाहर थी। बच्चों के आधा दर्जन के करीब माता-पिता भी अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल हुए थे।

PunjabKesari

गत देर रात एक बच्चे के जन्म दिन मौके सभी बच्चे इकट्ठे हुए पड़े थे और इन्होंने राघोमाजरा की पिली सड़क पर ए टैंक छोटी सब्जी मंडी नजदीक स्थित एक बेकरी से खाने का सामान जैसे केक, पेस्टरी, पैटीज आदि लिया और अपना जन्म दिन मनाया परन्तु इन बच्चों को नहीं पता था कि इस बेकरी से उनको यह बासा और घटिया फूड मिला है।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार देर रात इन सभी बच्चों की सेहत बिगड़ गई। 13 बच्चों को अस्पताल भर्ती करवाया गया है जबकि कई बच्चों के माता-पिता भी अस्पताल में भर्ती हैं। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash