नियुक्तियां रद्द करने के मामले में फूटा बडूंगर का गुस्सा, कहा -'सिख जजों से करवाओ जांच'
punjabkesari.in Friday, Apr 06, 2018 - 04:01 PM (IST)

पटियालाः भर्ती मामले में शिरोमणि कमेटी के पूर्व प्रधान किरपाल सिंह बडूंगर ने मौजूदा प्रधान द्वारा लगाए जा रहे आरोपों को बेबुनियाद बताया। उन्होंने कहा कि डेरों में गुरबानी की तुकों को तोड़ मरोड़ कर कौम को गिराने वाले मौजूदा प्रधान को ऐसे आरोप लगाने शोभा नहीं देते। शिरोमणि कमेटी की तरफ से भर्ती के लिए कोई नियम ही नहीं बनाए गए तो नियम छींके पर टांगने का कोई मतलब नहीं बनता। उन्होंने कहा कि बिना वजह उन्हें बदनाम किया जा रहा है। बडूंगर का कहना है कि अगर जांच ही करवानी है तो किसी रिटायर जज साहिब से कार्रवाई जाए। इतना ही नहीं अब तक जितने भी प्रधान बने,उन्होंने जितनी भी नियुक्तियां करवाई उन सभी की जांच होनी चाहिए।