कर्नल बाठ हमले के मामले में नया Update, जांच हाथ में लेते ही CBI ने...

punjabkesari.in Saturday, Jul 26, 2025 - 02:38 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पटियाला में कर्नल पुष्पिंदर सिंह बाठ और उनके बेटे पर हुए हमले के मामले में बड़ी अपडेट आई है। सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) ने इस मामले में कार्रवाई तेज कर दी है। हाईकोर्ट के आदेश के बाद जांच अपने हाथ में लेते ही CBI ने 2 अलग-अलग एफआईआर दर्ज कर ली हैं। इससे पहले 16 जुलाई को पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने चंडीगढ़ पुलिस की स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (SIT) को मामले से हटाते हुए इसकी जांच CBI को सौंप दी थी।

इस मामले में जिन लोगों पर आरोप हैं, उनमें इंस्पेक्टर हरजिंदर ढिल्लों, हैरी बोपाराए, रॉनी सिंह और शमिंदर सिंह के नाम शामिल हैं। हाईकोर्ट के आदेशों पर ये मामला सीबीआई की स्पेशल क्राइम यूनिट को सौंप दिया गया है। CBI ने पटियाला के सिविल लाइंस थाने में पहले दर्ज दोनों FIR को 2 अलग-अलग मामलों के रूप में दोबारा दर्ज किया गया है। कर्नल पुष्पिंदर बाठ ने अपनी याचिका में आरोप लगाया था कि, हमले की निष्पक्ष जांच नहीं की जा रही है। आरोपी पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी में जानबूझकर देरी हो रही है।

आपको बता दें कि, घटना 13-14 मार्च की रात को पटियाला के पास एक सड़क किनारे स्थित ढाबे पर हुई। जहां पर कर्नल बाठ अपने बेटे के साथ दिल्ली से पटियाला जा रहे थे। रास्ते में उन्होंने ढाबे पर रुककर खाना खाने का फैसला किया। बताया जाता है कि पार्किंग को लेकर हुए विवाद के बाद 7-8 पुलिसकर्मियों ने कथित रूप से पिता-पुत्र पर हमला कर दिया। आरोप है कि हमलावरों में 4 इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी और उनके हथियारबंद साथी शामिल थे। उन्होंने न केवल आईडी कार्ड और मोबाइल फोन छीना, बल्कि फर्जी मुठभेड़ में फंसाने की धमकी भी दी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News