किसान मजदूर संघर्ष कमेटी ने आप विधायक की रिहायश के सामने लगाया धरना, रखी ये मांगें
punjabkesari.in Monday, Sep 12, 2022 - 03:35 PM (IST)

टांडा उड़मुड़ (परमजीत सिंह मोमी): किसान मजदूर संघर्ष कमेटी द्वारा किसानों की मांगों के हक में आयोजित कार्यक्रम के तहत पंजाब के मंत्रियों और विधायकों के घरों के सामने धरना दिया गया। इस दौरान विधायक जसवीर सिंह की रिहायश से कुछ ही दूरी पर धरना दिया गया। संगठन के महासचिव जोन चौलांग सतनाम सिंह ऐमी बाजवा के नेतृत्व में आयोजित इस विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में संगठन के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और राज्य सरकार के खिलाफ अपना विरोध जताया। इस मौके पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के नाम पर विधायक जसबीर सिंह राजा को मांग पत्र भी सौंपा।
ये हैं मांगें
1. विश्व बैंक द्वारा निर्देशित नहरों पर निजी कंपनियों द्वारा लगाए गए पानी की सफाई करके लोगों को बेचने के प्रोजेक्ट रद्द किए जाएं।
2. बरसाती पानी के जल संरक्षण के लिए योग्य बजट और योजनाबंदी की जाए ताकि भूमिगत जल के गिरते स्तर की भरपाई की जा सके।
3. पंजाब की कृषि योग्य भूमि को नहर के पानी से सिंचित किया जाए।
4. दरियाओं में उद्योगों द्वाराऔर बोर करके धरती के निचले स्तर पर गंदा पानी डालना बंद किया जाए। इसी तरह फेक्टरियों द्वारा नहरों और नालों में गंदा पानी का निर्वहन रोका जाना चाहिए।
5. बी.बी.एम.बी. में पंजाब का हक छीनने के लिए नया बनाया डैम सेफ्टी एक्ट रद्द किया जाए।
6. अलग-अलग फसलों के दाम डॉ. स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के अनुसार दी गई सरकारी खरीद की गारंटी दी जाए, हरेक कृषि पैदावार पर एम.एस.पी. गारंटी कानून बनाया जाए और मौजूदा धान के सीजन में फसल की खरीद दौरान अनवाश्यक शर्तों जैसे फर्द, जमाबंदी, उत्पदान मात्रा को हटाया जाना चाहिए।
7. सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से जरूरतमंदों और गरीबों को सस्ता अनाज दिया जाना चाहिए।
8. बिजली क्षेत्र को पूरी तरह से निजी हाथों में देने की तैयारी करने के लिए बिजली संशोधन विधेयक के मसौदे को खारिज कर दिया जाए। इस मौके पर बड़ी संख्या में पंजाब पुलिस भी तैनात की गई थी। इस अवसर पर डी. एस.पी. सब डिवीजन टांडा कुलवंत सिंह के नेतृत्व और एडिशनल थाना प्रमुख परमिंदर सिंह की देखरेख में बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here