अब तक 18 मार्गों पर संचालित हुईं ‘किसान रेल सेवाएं’, दी जा रही है सब्सिडी

punjabkesari.in Saturday, Jan 30, 2021 - 10:32 AM (IST)

जैतो(पराशर): भारतीय रेलवे द्वारा किसान रेल के माध्यम से फलों और सब्जियों के परिवहन पर 50 फीसदी की सब्सिडी दी जा रही है। 

रेल मंत्रालय द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि केंद्रीय बजट 2020-21 में की गई घोषणा के अनुसार भारतीय रेल ने किसान रेल सेवाओं को चलाना शुरू कर दिया है, जिससे दूध, मांस और मछली सहित कृषि उत्पादों का परिवहन किया जा सके। यह मल्टी-कमोडिटी, मल्टी-कंसाइनर/कंसाइन, मल्टी-लोडिंग/अनलोडिंग ट्रांसपोर्टेशन प्रोडक्ट है जिसका उद्देश्य किसान को व्यापक बाजार उपलब्ध कराना है।

जारी बयान में कहा गया है कि किसान रेलगाड़ियों को चलाने का प्राथमिक उद्देश्य उत्पादन केंद्रों को बाजारों और उपभोग केंद्रों से जोड़कर कृषि क्षेत्र में आय बढ़ाना है। किसान रेल सेवाओं के लिए योजना तैयार करने के लिए रेलवे विभिन्न हितधारकों के साथ-साथ कृषि मंत्रालय, राज्य सरकारों और स्थानीय निकायों का सक्रिय रूप से अनुसरण कर रहा है। हितधारकों से प्राप्त मांग पैटर्न और प्रतिक्रिया के आधार पर रेलवे ने अब तक 18 मार्गों पर किसान रेल सेवाएं संचालित की हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sunita sarangal

Recommended News

Related News