ASI पिता के हाथ कटने पर बेटे ने टीवी किया बंद ! कहीं खबर देख सुध-बुध न खो देती मां

punjabkesari.in Monday, Apr 13, 2020 - 02:49 PM (IST)

पटियालाः पटियाला की सब्जी मंडी पर निहंगों द्वारा पुलिस पार्टी पर किए गए हमले में एक ए.एस.आई. का हाथ काटे जाने के बाद उनके बेटे ने टी.वी. की केबल निकाल दी तांकि इस घटना को उसकी मां ना देख सके। 

PunjabKesari
बताया जाता है कि हरजीत सिंह ASI के परिवार में उनकी  पत्नी बलविंदर कौर और बेटा अर्शप्रीत हैं और उनके माता-पिता उनके छोटे भाई गुरजीत के साथ रहते हैं। घायल ए.एस.आई. हरजीत सिंह के भाई गुरजीत ने इस घटना की आपबीती सुनाते कहा कि जब इस घटना की जानकारी मुझे मिली तो मेरे होश उड़ गए। मैं तुरंत अपने भाई के पास पहुंचा। इसी बीच भतीजे अर्शप्रीत का फोन आया कि पापा का हमले में हाथ कट गया और मैंने सारी घटना को टी.वी. पर देखा है।अर्शदीप ने मुझे बताया कि टी.वी. की उसने कैबल उतार दी तांकि इस घटना को ंमम्मी ना देख पाए और साथ ही डर था कि मम्मी को कहीं गहरा सदमा न लग जाए। 
PunjabKesari
बता दें कि जब ए.एस.आई. हरजीत सिंह की बाईं हथेली तलवार से काट कर अलग कर दी तो हरजीत हिम्मत से काम लेते हुए अपना कटा हाथ लेकर पी.जी.आई. जा पहुंचा। ऐसे में डी.जी.पी. दिनकर गुप्ता ने पी.जी.आई. के डॉयरैक्टर डॉ. जगत राम को फोन पर स्थिति बताई। डॉ. जगत राम ने बताया कि फोन आते ही उन्होंने डॉ. रमेश शर्मा प्रमुख प्लास्टिक सर्जन को फोन कर टीम को अलर्ट रहने को कहा। मरीज करीब 7.45 पर पी.जी.आई. पहुंचा और तमाम तैयारियों व औपचारिकताओं के बाद तकरीबन 10 बजे ए.एस.आई. हरजीत सिंह को आप्रेशन थिएटर में ले जाया गया। काफी मुश्किल सर्जरी होने के कारण इसमें साढ़े सात घंटे लगे। हाथ को दोबारा जीवंत करने के लिए 12 डॉक्टरों की टीम ने कटी नसों के साथ नसें, हड्डी के अंदर तारें डालकर वेन्स के साथ मिलाप कर हाथ को दोबारा जोड़ दिया। हाथ में वापस पल्स आ चुकी है और हाथ जीवंत होने की निशानी देते हुए गर्म है तथा उसमें खून का बहाव भी बरकरार है। हालांकि पांच दिन के बाद मरीज की सही हालत सामने आ पाएगी। इस तरह डाक्टरों की मेहनत से कटे हुए हाथ को दोबारा धड़कन मिल गई। फिलहाल इस सर्जरी को पी.जी.आई. की बड़ी कामयाबी के रूप में देखते हुए पी.जी.आई. डॉयरैक्टर ने अपनी टीम का धन्यवाद किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News