पिता से आखिरी बातचीत में कहा था—“लड़की देखना, आकर शादी करूंगा” पर हुआ कुछ ऐसा....
punjabkesari.in Thursday, Jul 03, 2025 - 07:03 PM (IST)

राजपुरा (हरविंदर) : राजपुरा की शीतल कॉलोनी निवासी पूर्व पुलिस अधिकारी गुरप्रीत सिंह ढिल्लों के बेटे नोबल ढिल्लों (उम्र 29 वर्ष) की दिल का दौरा पड़ने के कारण मौत हो गई। नोबल सात साल पहले पढ़ाई के लिए ऑस्ट्रेलिया के सिडनी गया था और अब वहां अपना कारोबार कर रहा था। मृतक के पिता गुरप्रीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि 30 जून को करीब 45 मिनट तक उनकी अपने बेटे से फोन पर बातचीत हुई थी। बेटे ने कहा था कि वह तीन-चार महीनों में पंजाब आएगा और कहा था, “मेरे लिए लड़की देख कर रखना, मैं आकर शादी करके ही वापस जाऊंगा।
गहरे दुख में डूबे पिता ने कहा, “पर कुदरत को कुछ और ही मंज़ूर था।” उन्होंने भरी आंखों से कहा, “होना तो ये था कि मेरा बेटा मेरी अर्थी को कंधा देता, लेकिन मेरी बदकिस्मती है कि मुझे बुढ़ापे में जवान बेटे की अर्थी को कंधा देना पड़ेगा।उन्होंने बताया कि उनके रिश्तेदार सिडनी में रहते हैं और चार-पांच दिन में बेटे का शव भारत भेज दिया जाएगा।