रातों रात करोड़पति बना यह शख्स, यदि आप भी हैं चाहवान तो करें ये काम

punjabkesari.in Saturday, Apr 05, 2025 - 07:35 PM (IST)

लुधियाना (जोशी): पंजाब सरकार डियर होली बम्‍पर प्रथम पुरस्‍कार स्‍थानीय संजय एजेंसी लुधियाना की ओर से बेची गई टिकट पर निकला है। इसके विजेता शिमला निवासी अभिनव वर्मा बने हैं। इसमें पुरस्‍कार राशि 2.50 करोड रुपए है। इस संबंध में आयोजित एक विशेष समारोह में विशेष डिस्‍ट्रीब्‍यूटर्ज के अधिकारियों की ओर से स्टॉकिस्ट और विजेता को सम्‍मानित किया गया। 

जानकारी देते हुए विजेता अभिनव वर्मा ने बताया कि व्‍यापार के सिलसिले में लुधियाना आए थे और पहली बार अपना भाग्‍य आजमाने के लिए उन्‍होंने लुधियाना के घंटाघर स्थित संजय एजेंसीज से यह टिकट खरीदा था और पहली ही बार में वह करोड़पति बन गए। इस अवसर पर अपने विचार व्‍यक्‍त करते हुए लॉटरी के विजेता ने बताया कि जीती हुई लॉटरी की रकम में से कुछ हिस्‍सा वह समाज भलाई के कार्यों में खर्च करेंगे। सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि पंजाब सरकार के आगामी डियर बैसाखी बम्‍पर की टिकटें भी पंजाब के सभी विक्रेताओं के पास उपलब्‍ध हैं। इसके प्रथम पुरस्‍कार की राशि 6 करोड रूपये है। इसका ड्रॉ 19 अप्रैल को माननीय जजों की देखरेख में निकाला जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News