देर रात मीटिंग में हुई सुलह,खत्म हुआ भाजपा द्वारा लगाया धरना

punjabkesari.in Thursday, Aug 07, 2025 - 01:52 PM (IST)

लुधियाना( हितेश) : भाजपा द्वारा मेयर के खिलाफ लगाया गया धरना बुधवार को 6वें दिन में दाखिल होने के बाद देर रात खत्म हो गया। यह धरना शुक्रवार को भाजपा पार्षदों की मेयर के साथ मीटिंग के दौरान हुई तकरार के बाद शुरू हुआ था,  जिसे लेकर भाजपा पार्षदों का आरोप है कि वार्डों की समस्याएं सुनकर उनका समाधान करने की बजाय पुलिस की मदद से उनकी आवाज दबाने की कोशिश की गई। 

जिसके जवाब में मेयर ने भाजपा पार्षदों पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाकर पुलिस केस दर्ज करवा दिया, जिसके बाद टकराव बढ़ गया और भाजपा पार्षद केस रद्द करने के साथ मेयर से माफी मंगवाने की जिद्द पर अड़े रहे, उधर, दिन-रात चल रहे इस धरने को खत्म करवाने की कोशिशें भी अंदरखाते चल रही थी। 

जिसके तहत बुधवार कमिश्नर आदित्य ने देर रात जोन डी आफिस पहुंचकर भाजपा के नेताओं से मुलाकात की। बताया जा रहा है कि इसके बाद पी ए यू में हुई मीटिंग के दौरान गिले शिकवे दूर करके धरना खत्म करने का फैसला ले लिया गया। इस दौरान आम आदमी पार्टी की तरफ से मेयर इंद्रजीत कौर, विधायक मदन लाल बग्गा, भोला ग्रेवाल शामिल हुए जबकि भाजपा की ओर से जिला प्रधान रजनीश धीमान, गुरदेव शर्मा देबी, अनिल सरीन, जतिंद्र मितल, पार्षद पूनम रत्तडा, राेहित सिक्का, रूचि गुलाटी, पल्लवी विनायक, सुमन वर्मा मौजूद थे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News