Ludhiana: कार्य में देरी पर नगर निगम की सख्ती, अफसरों और ठेकेदार को अंतिम चेतावनी

punjabkesari.in Wednesday, Aug 06, 2025 - 08:21 PM (IST)

लुधियाना: चंडीगढ़ रोड पर स्थित भगवान वाल्मीकि भवन के नवीनीकरण कार्य में देरी को गंभीरता से लेते हुए नगर निगम कमिश्नर आदित्य डेचवाल ने सख्त चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही कार्य में कोई प्रगति नहीं दिखाई दी, तो ठेकेदार को डिबार कर दिया जाएगा और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

कमिश्नर डेचवाल ने बुधवार को स्वयं भवन स्थल का निरीक्षण किया और कार्य में तेजी लाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने ठेकेदार को स्पष्ट रूप से बताया कि यह प्रोजेक्ट 7 अक्टूबर 2025 (महर्षि वाल्मीकि जयंती) से पहले हर हाल में पूरा होना चाहिए। निरीक्षण के समय निरीक्षण इंजीनियर प्रवीण सिंगला, कार्यकारी इंजीनियर नारायण दास, सी.एस.ओ. अश्विनी सहोता, ठेकेदार और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

यह उल्लेख करना आवश्यक है कि भगवान वाल्मीकि भवन की स्थापना पहले ग्रेटर लुधियाना एरिया डिवेलपमेंट अथॉरिटी (GLADA) द्वारा की गई थी। अब इस भवन को नया रूप देने के लिए नगर निगम इसकी मरम्मत करवा रहा है।

कमिश्नर डेचवाल ने कहा कि विकास कार्यों की नियमित निगरानी की जा रही है और सभी प्रोजेक्ट समय पर पूरे करने के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कार्य की गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

VANSH Sharma

Related News