Punjab : जानें Canada में गिरफ्तार Most Wanted आतंकी अर्श डाला का आपराधिक सफर !
punjabkesari.in Friday, Nov 15, 2024 - 09:37 PM (IST)
लुधियाना (पंकज) : केनेडा पुलिस द्वारा जिस आंतकी अर्श डाला को गोलीबारी की एक घटना के बाद काबू करने की चर्चा है, उस पर सबसे पहला मामला मोगा में एक बैंक सुरक्षाकर्मी से हथियार छीनने के आरोप में दर्ज हुआ था, जिसके बाद हत्या, हत्या का प्रयास, लूटपाट, कॉन्ट्रेक्ट किलिंग से लेकर भारत में आंतकी घटनाओ को अंजाम दिलवाने के कुल 67 मामले दर्ज है !
पंजाब के शहर मोगा के गांव डाला निवासी अर्श डाला मुख्यता उस समय चर्चा में आया, जब उसने बठिंडा में वर्ष 2015 में घटी बेअदबी की एक घटना में संलिप्त कथित आरोपी के पिता मनोहर लाल की हत्या अपने शूटरों हरजिंदर सिंह और अमन से करवाई थी, हालांकि उस समय डाला ने सोशल मीडिया पर जगरांव निवासी गैंगस्टर सुखा गिल के नाम से चल रहे पेज पर पोस्ट डाल खुद को पर्दे के पीछे रखने का प्रयास किया था, लेकिन मामले की जाँच में जुटी पंजाब पुलिस के पास इस बात की पुख्ता सूचना थी की यह पेज कोई और नहीं डाला खुद चला रहा है। आरोपी के खिलाफ दर्ज 67 मामलों में सबसे ज्यादा 11 मामले मोगा से संबंधित हैं, जिनमे से 8 में उसे अदालती कार्रवाई उपरांत भगौड़ा करार दिया जा चुका है। वहीं डाला पर लुधियाना में एक इलेक्ट्रिशन की हत्या सहित पांच मामले दर्ज हैं, जबकि मोहाली में उसके खिलाफ चार मामले दर्ज हैं, इसी के साथ 2023 में हुई कांग्रेसी नेता बलजिंद्र सिंह बली और 2024 में हुई गुरप्रीत सिंह हरी नो की हत्या भी इसी ने अपने शूटरों से करवाई थी!
जुलाई 2020 में भारत से फर्जी पासपोर्ट पर केनेडा भागने में कामयाब रहे डाला का नाम वर्ष 2018 में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह केनेडा सरकार को भेजी अपराधियों की लिस्ट में भी शामिल था। पंजाब के साथ उत्तराखंड, दिल्ली और हरियाणा में अपने स्लीपर सेल के माध्यम से हत्या, एक्सटॉर्शन और आंतकी घटनाओ को अंजाम दिलवाने में लगे डाला को भारत सरकार के गृह मंत्रालय की तरफ से जुलाई 2023 में आंतकी घोषित किया गया था, जिसके बाद से एनआईए द्वारा उसके खिलाफ रेड कार्नर नोटिस भी जारी किया जा चुका है। इतना ही नहीं एजेंसी द्वारा कुछ माह पहले भी अर्श डाला की केनेडा में पिन पॉइंट लोकेशन को केनेडा सरकार के साथ साँझा किया गया था, लेकिन केनेडा सरकार ने इस तरफ गंभीरता से ध्यान नहीं दिया। अब जबकि केनेडा के गल्फ शहर में हुई 28 -29 अक्टूबर की रात को हुई गोलीबारी में घायल अर्श डाला को वहां की पुलिस द्वारा हिरासत में लेने की चर्चा के बाद हरकत में आए गृह मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल द्वारा केनेडा सरकार से उसके प्रत्यर्पण के अनुरोध का दावा किया है। ऐसे में देखना होगा की केनेडा सरकार इस पर क्या फैसला लेती है!
उधर सूत्रों की माने तो गोली लगने से घायल हो कर केनेडा पुलिस की गिरफ्त में आये खालिस्तानी आंतकी अर्श डाला की गाड़ी की जब पुलिस ने तलाशी ली उसमे ना सिर्फ उन्हें गोलियों के खाली खोल मिले बल्कि डाला के घर की तलाशी लेने पर पुलिस को वहा से लोडेड गन और भारी मात्रा में बुलेट भी मिलने की खबर है!