कोविड की तीसरी लहर से निपटने के लिए जानिए पंजाब की तैयारी!

punjabkesari.in Tuesday, Jun 08, 2021 - 11:35 AM (IST)

चंडीगढ़ (अश्वनी): पंजाब सरकार ने कोविड की तीसरी लहर से निपटने के लिए कमर कस ली है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने बच्चों के विशेषज्ञों के समूह का ऐलान किया है, जो इलाज के लिए प्रोटोकॉल तैयार करने और बैड बढ़ाने व इलाज संबंधी कार्य विधि के लिए निजी अस्पतालों को सहयोग करने के लिए रूप-रेखा को अमलीजामा पहनाएगा। साथ ही कोविड की संभावित तीसरी लहर की तैयारियों संबंधी विस्तृत कार्य योजना को अमली रूप दिया गया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह ग्रुप सरकारी मैडीकल कॉलेजों, स्वास्थ्य विभाग, पी.जी.आई. और आई.ए.पी. के पंजाब चैप्टर पर अधारित होगा, जबकि मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य एवं मैडीकल शिक्षा विभागों को तीसरी लहर से निपटने के लिए व्यापक योजना तैयार करने और अमल में लाने के निर्देश दिए।

500 ऑक्सीजन कंसंट्रेेटर्स प्राप्त हो चुके हैं : महाजन
मुख्य सचिव विन्नी महाजन ने जानकारी दी कि राज्य को नहरी पानी पर आधारित जल सप्लाई प्रोजैक्ट के लिए विश्व बैंक के कर्जे के एवज में 500 ऑक्सीजन कंसंट्रेेटर्स प्राप्त हो चुके हैं, जबकि 2500 और आ रहे हैं। कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने डिप्टी कमिश्नरों को प्राइवेट सैक्टर में बच्चों के लिए कोविड एल-2 और एल-3 बैड (कम-से-कम 1000) की पहचान के निर्देश दिए। विशेषज्ञों द्वारा बच्चों के इलाज के लिए प्रोटोकॉल और दवाओं के बारे में जिला प्रशासन को सलाह दी जाएगी। 

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Related News