श्री करतारपुर साहिब के दर्शन करने के बाद जानें क्या बोले भगवंत मान

punjabkesari.in Sunday, Nov 10, 2019 - 06:20 PM (IST)

डेरा बाबा नानक (गुरप्रीत): श्री करतारपुर साहिब के दर्शन करके वापिस आए सांसद भगवंत मान ने कहा कि उनको बहुत खुशी है कि वह उस पवित्र स्थान से होकर आए हैं, जहां बाबा नानक ने खुद हल चलाया था। उन्होंने कहा कि वह वहां पर आम जनता की तरह दर्शन करके आए हैं जोकि बहुत अच्छे रहे। उन्होंने कहा कि पहले दूरबीन के जरिए दर्शन करने पड़ते थे लेकिन अब ऐसा वक्त आया है जब वह खुद जाकर श्री करतारपुर साहिब नतमस्तक होकर आए हैं। एक तरफ जहां नवजोत सिंह सिद्धू का करतारपुर काॅरिडोर खोलने में योगदान सामने आ रहा है लेकिन भगवंत मान खुलकर नहीं कह सके कि इस काम में नवजोत सिद्धू का हाथ है। 

PunjabKesari

बातों-बातों में भगवंत मान ने इशारा करते हुए कहा कि जब पाकिस्तान में इमरान खान ने बतौर प्रधानमंत्री के तौर पर कसम खाई थी तो सिद्धू को पाकिस्तान में न्यौता दिया गया था। जहां सिद्धू ने इमरान खान के साथ करतारपुर साहिब के रास्ते को खोलने की बात की थी। उन्होंने कहा कि 72 सालों से नानक नाम लेवा संगत द्वारा यह अरदास की जा रही थी कि करतारपुर साहिब के खुले दर्शन किए जाएं और वह अरदास आज पूरी हुई है। उन्होंने कहा कि करतारपुर काॅरिडोर खुलने से आम जनता को बहुत बड़ा संदेश जाएगा।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News