शोरूम की इमारत गिरने से मजदूर की मौत, बिल्डर के खिलाफ मामला दर्ज
punjabkesari.in Monday, Jan 02, 2023 - 01:08 PM (IST)

खरड़ (अमरदीप, गगनदीप): निझ्झर रोड छज्जू माजरा में बीते दिन निर्माणाधीन शोरूम की इमारत गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई थी। इस मामले को लेकर सिटी पुलिस ने बिल्डर दिनेश कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस संबंध में थाना सिटी के एस.एच.ओ. हरजिंदर सिंह ने बताया कि छज्जू माजरा में श्री मनसा देवी मंदिर के पास निर्माणाधीन शोरूम की दूसरी मंजिल का लैंटर डाला जा रहा था, इस दौरान इमारत गिर गई। बचाव कार्यों के दौरान मलबे में फंसे नतीश कुमार और अजय को बाहर निकाल निकाल कर गंभीर रुप से घायल हालत में इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया था।
डॉक्टरों ने अजय कुमार को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे मजदूर का इलाज चल रहा है। रात को एन.डी.आर.एफ. की टीमें भी मौके पर पहुंच गई। इस दौरान एस.एस.पी. संदीप गर्ग द्वारा देर रात दौरा करने के बाद आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए। पुलिस ने नितिन कुमार पुत्र सुरिंगर यादव निवासी गांव संतोड़ना जिला रोपना बिहार हाल निवासी छज्जू माजरा कालोनी के बयानों पर घटिया सामग्री लगाने पर बिल्डर दिनेश कुमार के खिलाफ धारा 304ए आई.पी.सी. अधीन मामला दर्ज किया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here