लद्दाख में हुए हादसे में पंजाब के लेफ्टिनेंट कर्नल और नायक शहीद, परिवार में छाया मातम
punjabkesari.in Thursday, Jul 31, 2025 - 01:15 PM (IST)

दीनामनगर (हरजिंदर सिंह गोराया): लद्दाख में हुए हादसे में पंजाब के लेफ्टिनेंट कर्नल और नायक के शहीद होने का दुखद मामला सामने आया है। आपको बता दें कि जिले के गांव शमशेरपुर के हवलदार दलजीत सिंह और पठानकोट के लेफ्टिनेंट कर्नल भानू प्रताप सिंह मनकोटिया जम्मू कश्मीर में भारतीय सेना की बॉर्डर लद्दाख में तैनात थे। वह बुधवार सुबह फायरिंग रेंज की ओर एक वाहन चला रहे थे। तभी पहाड़ से जमीन खिसकने के कारण उनका वाहन चपेट में आ गया और पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, जिस कारण दोनों सैनिक शहीद हो गए।
बुधवार को जैसे ही हवलदार दलजीत सिंह की शहादत की खबर परिवार तक पहुंची, माहौल बेहद गंभीर हो गया। परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। पिता गुलजार सिंह और माता गुरजीत कौर गहरे सदमे में हैं। यह ध्यान देने योग्य है कि हवलदार दलजीत सिंह दो बहनों और दो भाइयों में सबसे छोटे थे। वह मात्र सात साल पहले ही सेना में भर्ती हुए थे। वहीं भानू प्रताप सिंह हाल ही में प्रमोट होकर लेफ्टिनेंट कर्नल बने थे।
शहीद सैनिक के परिवार सुरक्षा परिषद के जनरल सचिव कुंवर रविंदर सिंह विक्की ने बताया कि हवलदार दलजीत सिंह और भानू प्रताप सिंह की देह लद्दाख से हवाई जहाज द्वारा गुरुवार को पठानकोट लाई जाएगी। जहां से उनकी देह को सैनिक वाहन द्वारा उनके गांव लाया जाएगा, जहां उनका पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here