IELTS Clear करवाने का झांसा देकर ठगे लाखों, मामला दर्ज
punjabkesari.in Thursday, Sep 08, 2022 - 05:43 PM (IST)

तरनतारन (रमन): थाना सिटी तरनतारन की पुलिस ने आइलेट् (IELTS) में ज्यादा अंक लाने का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने ठगी के आरोप में 2 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस में दर्ज बयान में प्रभजीत सिंह पुत्र गुरावतार निवासी गांव ढोटियां ने बताया कि वह एक निजी अस्पताल में एंबुलेंस चालक का काम करता है और उसे विदेश जाना था।
उसने कहा कि परमजीत सिंह और हरजिंदर सिंह ने उसको आईलेट्स में ज्यादा बैंड दिलाने का झांसा देकर 3 लाख 85 हजार रुपए मांगे। उक्त व्यक्तियों ने अलग-अलग तिथियों में शिकायतकर्त्ता से 3 लाख 78 हजार रुपए अपने बैंक खाते में ट्रांसफर किए। उक्त व्यक्तियों ने पैसे लेने के बावजूद न तो उसे आइलेट्स में ज्यादा बैंड दिलाए और न ही उसके पैसे लौटाए। इसके बजाय लारा लप्पा लगाकर टाइम पास करते रहे, जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस को कर दी है।
इस संबंध में उप निरीक्षक अमरीक सिंह ने बताया कि उच्चाधिकारियों द्वारा मामले की जांच के बाद उन्होंने परमजीत सिंह पुत्र महिंदर सिंह व हरजिंदर सिंह पुत्र महिंदर सिंह निवासी महिमूदपूरा के खिलाफ धारा 420/ 120बी-आई.पी.सी. के तहत केस दर्ज करके अलगी कार्रवाई शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here