'बंदी छोड़ दिवस:' श्री दरबार साहिब में लाखों की तादाद में नतमस्तक हुई संगत, देखें अलौकिक तस्वीरें

punjabkesari.in Friday, Nov 01, 2024 - 12:26 PM (IST)

अमृतसर: दिवाली का त्योहार सिख समुदाय द्वारा बंदी छोड़ दिवस के रूप में बड़ी श्रद्धा के साथ मनाया जाता है। इस अवसर पर श्रद्धालु गुरु घर के दर्शन करने आते हैं। आज इस पवित्र दिन के मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने श्री दरबार साहिब में माथा टेका। संगत ने दरबार साहिब पहुंचकर माथा टेका और पवित्र सरोवर में स्नान कर गुरु का आशीर्वाद प्राप्त किया।

golden temple

बता दें कि इसी दिन मीरी पीरी के मालिक श्री गुरु हरगोबिंद साहिब जी ग्वालियर किले में से 52 राजाओं रिहा होकर आए थे। रिहा होने के बाद वह श्री अमृतसर साहिब पहुंचे। श्री गुरु हरगोबिंद साहिब ग्वालियर की कैद से बंदी राजाओं को मुक्त करवा कर बंदीछोड़ सतगुरु बने।  इस खुशी में सिख श्रद्धालुओं ने अमृतसर में घी के दीपक जलाकर उनका स्वागत किया। उनके आगमन की खुशी में संगत ने श्री हरमंदिर साहिब में दीपमाला की।

golden temple

इस दिन से यह सिखों के लिए एक पवित्र दिन बन गया और सिख जगत हर साल बंदी-छोड़ दिवस मनाने के लिए श्री अमृतसर में इकट्ठा होने लगी। हर साल बंदी छोड़ दिवस के मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु श्री दरबार साहिब में जुटते हैं और दीपमाला करते हैं।

golden temple

गौरतलब है कि हर साल बंदी छोड़ दिवस के मौके पर सचखंड श्री दरबार साहिब में खूबसूरत आतिशबाजी देखने को मिलती है, लेकिन इस बार बंदी छोड़ दिवाली नवंबर में पड़ने के कारण श्री अकाल तख्त साहिब और जत्थेदार सिंह साहिब की ओर से एक संदेश दिया गया है कि  1 नवंबर 1984 को दिल्ली में सिख जाति का नरसंहार हुआ था, जिसके विरोध में इस बार बंदी छोड़ दिवस के मौके पर आतिशबाजी नहीं होगी और इस बार बंदी छोड़ दिवस केवल घी के दीपक जलाकर मनाया जाएगा। 

golden temple

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News