सरकारी नौकरी का लालच देकर ठगे लाखों, मामला दर्ज

punjabkesari.in Monday, Jun 03, 2024 - 05:59 PM (IST)

तरनतारन - पंजाब के तरनतारन साहिब से धोखाधड़ी का एक मामला सामने आया है। थाना श्री गोइंदवाल साहिब की पुलिस ने सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देकर लाखों रुपयों की ठगी करने वाले दो लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है।  जतिंदर सिंह पुत्र करम सिंह निवासी गांव दुलचीपुर ने जिले के एस.एस.पी को दी गई शिकायत में बताया कि उसे सरकारी नौकरी देने के लिए गुरप्रीत सिंह पुत्र अमरजीत सिंह निवासी गांव कांग और रणजीत सिंह पुत्र बलकार सिंह निवासी गांव कांग ने 2 लाख 10 हजार रुपये वसूले किए हैं, लेकिन उसे न सरकारी नौकरी दी गई और न ही उसके पैसे वापिस किए गए हैं।

जिसको लेकर जिले के एस.एस.पी की तरफ से इस मामले की जांच करने के लिए साइबर शाखा को आदेश जारी किए, जिसके बाद जांच में दोनों आरोपियों द्वारा धोखाधड़ी की पुष्टि हुई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना श्री गोइंदवाल साहिब के ए.स.आई मुख्तियार सिंह ने बताया कि इस मामले में गुरप्रीत सिंह और रणजीत सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Radhika Salwan

Related News