दुकान के Counter पर मिली 'लक्ष्मी', हैरान करने वाला मामला आया सामने (Watch Video)

punjabkesari.in Tuesday, Sep 19, 2023 - 03:55 PM (IST)

पंजाब डेस्क : आज के समय जहां लोग बच्चे के लिए तरस रहे हैं वहीं फतेहगढ़ साहिब के अमलोह में नवजात बच्ची मिलने की शर्मनाक घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार कोई अज्ञात व्यक्ति नवजात बच्ची को अमलोह के गांव शाहपुर की एक दुकान के बाहर काउंटर पर रख कर चला गया है। दुकान की मालिक दर्शना कौर ने इस संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें फोन आया कि आपकी दुकान के बाहर कोई बच्चा रो रहा है। इसके बाद उन्होंने जब तुरन्त जाकर देखा तो उनकी दुकान के काउंटर पर एक नवजात बच्ची रो रही थी। इसकी सूचना उन्होंने तुरन्त पुलिस को दी और बच्ची को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया जोकि बिल्कुल स्वस्थ्य है। 

PunjabKesari

महिला ने बताया कि ये दुकान उसके बेटे की जिसके 3 बच्चे हैं। वह फिर भी इस बच्ची का पालन पौषण करने को तैयार है क्योंकि हमारे घर लक्ष्मी आई है। दर्शना ने कहा कि उनके पास किसी चीज की कमी नहीं है। उनके पोते-पोतियां जवान हैं और शादीशुदा हैं। दर्शना ने भावुक होते हुए कहा कि वह बच्ची से मिलकर बहुत खुश हैं और जब कोई उसे ले जाने की बात करता है तो उनका दिल भर आता है। उन्होंने कहा कि जब वह लड़की को अपनी गर्दन पर रखते हैं तो वह सो जाती है। दूसरी तरफ पुलिस द्वारा क्षेत्र केआसपास के सीसीटीवी कैमरे व अस्पतालों के रिकार्ड चैक किए जा रहे हैं ताकि इस घिनौनी हरकत करने वाले को काबू किया जा सके।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News