'लाल डायरी' में छिपा गौ तस्करों का बड़ा नेटवर्क, पुलिस और राजनीतिक हस्तियों से जुड़ रहे तार!

punjabkesari.in Tuesday, May 27, 2025 - 01:43 PM (IST)

रामपुरा फूल (रजनीश) : गौ सुरक्षा सेवा दल पंजाब की बैठक ब्राह्मण सभा में प्रदेश महासचिव गौरव अरोड़ा के नेतृत्व में हुई, जिसमें राज्य के विभिन्न शहरों से पदाधिकारियों ने भाग लिया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष संदीप वर्मा ने हाल ही में गौ तस्कर से मिली लाल डायरी के बारे में बताया कि इसमें लगभग 2500 मोबाइल नंबर दर्ज हैं, जिनमें पुलिस कर्मियों सहित कई राजनीतिक हस्तियों के भी मोबाइल नंबर हैं।

cow smuggling

उन्होंने बताया कि डायरी में लिखे मोबाइल नंबरों की जांच होनी चाहिए। करीब 200 गौ तस्करों के खिलाफ पहले मामले दर्ज किए जा चुके हैं, इसका मतलब है कि बड़ी संख्या में लोग गौ तस्करी में शामिल हैं। उन्होंने कहा कि मामले की जांच के लिए डायरी को डी.जी.पी. या मुख्यमंत्री को सौंपेंगे। उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि 7 जून तक डी.जी.पी. या मुख्यमंत्री से उनकी मुलाकात नहीं हुई तो लाल डायरी में लिखे नामों को सार्वजनिक करेंगे और अन्य संगठनों के साथ डी.जी.पी. कार्यालय तक पैदल मार्च निकालने सहित भूख हड़ताल भी करेंगे।

इस मौके पर प्रदेश महासचिव गौरव अरोड़ा, मानसा के चेयरमैन संदीप सिंह गिल, वाइस चेयरमैन प्रवीण मदान एडवोकेट आकाश कौशल, देमा प्रकाश, अशीष कुमार अबोहर, हरदेव सिंह सिद्धू माइसरखाना, सुखदेव सिंह काला, दिनेश कुमार वीनू, केवल सिंह, निर्मल सिंह, जगसीर सिंह, दीपक हेयर अबोहर, राम कुमार अबोहर, काकू कुमार अबोहर, हरजिंदर कुमार बांसल, सुरजीत सिंह एम.सी. आदि मौजूद थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News