लुधियाना के इस इलाके में धंसी जमीन, बड़ी मुसीबत में लोग!
punjabkesari.in Wednesday, May 14, 2025 - 10:39 AM (IST)

लुधियाना (मुकेश) : फोकल प्वाइंट फेज 5 में सीवरेज की मेन लाइन धंस जाने के कारण तीन-चार कालोनियों में सीवरेज जाम की समस्या पैदा हो गई, जिसके कारण इलाके के लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने इलाका पार्षद से समस्या को लेकर शिकायत की जिसके चलते पार्षद सुखजिंदर कौर ने नगर निगम के इलाका अधिकारियों को जांच करके समस्या का हल करने के लिए कहा। एस. डी. ओ. कमल सिंह, जे. ई. दविंद्र सिंह राजू ने कहा कि फेज 5 में अचानक सीवर की बड़ी लाइन धंस गई व 20-25 फीट गहरा गड्ढा पड़ गया जिसके कारण फेज 5, दशमेश मार्कीट, ईश्वर कालोनी, शिव कालोनी व साथ लगते इलाकों में सीवरेज का पानी ओवरफ्लो होने लगा। चैक करने पर पाया गया सीवर का पानी डिस्पोजल तक नहीं पहुंच रहा। फाल्ट ढूंढने के लिए जब उन्होंने जे.सी.बी. मशीन द्वारा खुदाई करनी शुरू की तो फाल्ट मिला, देखा कि पीछे से किसी फैक्टरी चालक द्वारा पानी छोड़ा जा रहा था जिसके चलते समस्या पैदा हुई, बाकी जांच की जा रही है जिसके बाद सीवर लाइन की रिपेयर का कार्य शुरू कर दिया गया है। दो-तीन दिन तक कार्य पूरा होगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here