कोरोना पॉजीटिव बैंक कर्मी के मकान मालिक की संदिग्ध हालत में मौत, इलाके में दशहत

punjabkesari.in Wednesday, Jun 10, 2020 - 05:14 PM (IST)

बठिंडा- करीब 2 दिन पहले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ब्रांच गोनियाना मंडी के कर्मचारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी। हालांकि वह सेहत विभाग को सैंपल देने के बाद अपने घर वापस दिल्ली चल गया था, लेकिन वह बठिंडा के विशाल नगर स्थित एक कोठी में किराए पर रहता था। जिस कोठी में वह किराए पर रहता था, उसके लगभग 84 वर्षीय बुजुर्ग मालिक की मंगलवार सुबह अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सेहत विभाग कोठी मालिक की मौत का कारण दिल का दौरा बता रहा है, लेकिन बुजुर्ग की मौत के बाद पूरे इलाके मेें दशहत का माहौल है। लोगों में डर है कि बुजुर्ग की मौत कोरोना के कारण ना हुई हो, क्योंकि पॉजीटिव एसबीआई कर्मचारी उनके घर में रहता था।

मंगलवार सुबह जब मौत की सूचना के बाद सेहत विभाग की 4 डॉक्टरों की एक टीम मृतक के घर पहुंची और उनके परिवार की जांच की, फिलहाल उनमें कोरोना के कोई भी लक्षण दिखाई न देने पर उन्हें घर पर ही क्वारंटाइन कर दिया गया। इस उपरांत डॉक्टरों की टीम बुजुर्ग के शव को साथ ले गई। लेकिन अभी तक पुष्टि नहीं हुई कि उसकी मौत का कारण क्या था। डॉक्टरों का कहना है कि नमूने जांच के लिए भेजे हैं रिपोर्ट आने पर पता चलेगा कोरोना था या नहीं, वहीं दोपहर बाद मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News