लंगाह की अश्लील वीडियो वायरल होने के बावजूद सांपला ने किया समर्थन का एेलान

punjabkesari.in Monday, Oct 02, 2017 - 01:08 PM (IST)

होशियारपुरः सीनियर अकाली नेता सुच्चा सिंह लंगाह की अश्लील वीडियो वायरल होने के बावजूद पंजाब भाजपा प्रधान विजय सांपला लंगाह के पक्ष में उतरे हैं। 


जिक्रयोग्य है कि एक महिला की शिकायत पर सुच्चा सिंह लंगाह पर बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है परन्तु विजय सांपला ने इसे राजनीतिक चाल बताते सिरे से नकार दिया है और उन्होंने खुले शब्दों में लंगाह के साथ होने का फैसला सुनाया है। उन्होंने कहा कि अकाली और भाजपा नेता और वर्कर सुच्चा सिंह लंगाह के साथ हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News